सिक्किम के दौरे पर सिलीगुड़ी में केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव
केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव रविवार को सिक्किम के दौरे पर सिलीगुड़ी पहुंचे। सिक्किम रवाना होने से पहले बागडोगरा हवाई अड्डा के बाहर उन्होंने पत्रकारों से बात की। उन्होंने कहा कि पहले रेलवे के विकास के लिए 2000 करोड़ रुपये दिए जाऐ थे। अब इसे बढ़ाकर 10 हजार करोड़ रुपये कर दिए गए है।
उन्होंने कहा कि उनका मंत्रालय पूर्वोत्तर भारत में रेलवे के विकास पर विशेष योजना बनाकर काम कर रहा है।इन दिनों सिक्किम-रांगपो लाइन का काम तेजी से चल रहा है, जिसका जायजा लेने वे जा रहे हैं। इसके बाद रांगपो से गंगटोक और गंगटोक से नाथुला तक रेलवे का विस्तार का खाका तैयार करेंगे। उन्होंने कहा कि नाथुला तक रेलवे का विस्तार होने से देश की प्रगति में एक कदम आगे बढ़ाएगा। वहीं, उन्होंने आगे कहा कि सीमा क्षेत्र में पर्यटन उद्योग को बढ़ावा देने के लिए वह लाचुंग का भी दौरा करेंगे।