You will be redirected to an external website

पूर्वोत्तर में रेल के विकास को प्राथमिकता- रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव

पूर्वोत्तर-में-रेल-के-विकास-को-प्राथमिकता--रेल-मंत्री-अश्विनी-वैष्णव

सिक्किम के दौरे पर सिलीगुड़ी में केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव

केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव रविवार को सिक्किम के दौरे पर सिलीगुड़ी पहुंचे। सिक्किम रवाना होने से पहले बागडोगरा हवाई अड्डा के बाहर उन्होंने पत्रकारों से बात की। उन्होंने कहा कि पहले रेलवे के विकास के लिए 2000 करोड़ रुपये दिए जाऐ थे। अब इसे बढ़ाकर 10 हजार करोड़ रुपये कर दिए गए है।
उन्होंने कहा कि उनका मंत्रालय पूर्वोत्तर भारत में रेलवे के विकास पर विशेष योजना बनाकर काम कर रहा है।इन दिनों सिक्किम-रांगपो लाइन का काम तेजी से चल रहा है, जिसका जायजा लेने वे जा रहे हैं। इसके बाद रांगपो से गंगटोक और गंगटोक से नाथुला तक रेलवे का विस्तार का खाका तैयार करेंगे। उन्होंने कहा कि नाथुला तक रेलवे का विस्तार होने से देश की प्रगति में एक कदम आगे बढ़ाएगा। वहीं, उन्होंने आगे कहा कि सीमा क्षेत्र में पर्यटन उद्योग को बढ़ावा देने के लिए वह लाचुंग का भी दौरा करेंगे।

AUTHOR :Parul Kumari

अमृतसर-में-पुलिस-से-भिड़े-हजारों-खालिस्तान-समर्थक,-अपने-साथी-के-विरोध-में-उठाये-बंदूक-व-तलवार Read Previous

अमृतसर में पुलिस से भिड़...

केन्द्रीय-सड़क-परिवहन-मंत्री-गडकरी-सपरिवार-पहुंचे-परमार्थ,-गंगा-आरती-में-किया-सहभाग Read Next

केन्द्रीय सड़क परिवहन मं...