You will be redirected to an external website

बंगाल में जारी रहेगा तेज आंधी तूफान के साथ बारिश का सिलसिला

तेज आंधी तूफान के साथ बारिश

पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता समेत पूरे राज्य में तेज आंधी तूफान के साथ बारिश का सिलसिला पिछले एक हफ्ते से जारी है। रविवार शाम से सोमवार सुबह तक राजधानी कोलकाता में लगातार छिटपुट बारिश हुई है। मौसम विभाग की ओर से सोमवार को जारी बयान में बताया गया है कि राजधानी कोलकाता में पांच मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है। इसके अलावा न्यूनतम तापमान 23.4 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 35.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है जो सामान्य से कम है।

अलीपुर स्थित मौसम विभाग के क्षेत्रीय कार्यालय की ओर से जारी बयान में बताया गया है कि आज सोमवार को उत्तर बंगाल के अलीपुरद्वार, कूचबिहार, जलपाईगुड़ी, दार्जिलिंग और कलिमपोंग के साथ ही उत्तर और दक्षिण दिनाजपुर में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी और बिजली कड़कने के साथ बारिश होगी। इधर दक्षिण बंगाल में कोलकाता के अलावा हावड़ा, हुगली, उत्तर और दक्षिण 24 परगना, पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर तथा पुरुलिया और बांकुड़ा में भी रहरह कर बारिश होती रहेगी जिसकी वजह से गर्मी से राहत मिलेगी। विभाग ने पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि बुधवार तक ऐसा ही मौसम रहने वाला है जिससे लोगों को बिना वजह घरों से बाहर नहीं निकलने की सलाह दी गई है। उल्लेखनीय है कि पिछले हफ्ते बारिश के बीच आकाशीय बिजली गिरने से 19 लोगों की मौत हो चुकी है।

AUTHOR :Parul Kumari

अमृतसर-में-पुलिस-से-भिड़े-हजारों-खालिस्तान-समर्थक,-अपने-साथी-के-विरोध-में-उठाये-बंदूक-व-तलवार Read Previous

अमृतसर में पुलिस से भिड़...

Read Next

प्रेसिडेंसी विश्वविद्य...