नुक्कड़ सभा
रानीगंज। क्षेत्रीय कमेटी की ओर से रविवार शाम को रानीगंज बल्लभपुर सब्जी बाजार और रानीगंज नेताजी मोड़ पर 8 और 9 अगस्त को कोलकाता रानी रासमोनी स्टैंड और रैली को सफल बनाने के लिए एक नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया। जिसमे बीमा रेल रक्षा उद्योग बंदरगाह बिजली कोयला इस्पात सड़कों सहित निजीकरण करने का केंद्र सरकार की नीति का विरोध किया गया।
सीपीएम के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व विधायक रुनू दत्ता ने कहा की इस नीति का विरोध के साथ-सथ इसे रोका जाना चाहिए। अन्यथा यह देश नहीं बचेगी। आज हम लोग देख रहे हैं राजनीतिक लाभ के लिए राज्य और केंद्र सरकार दोनों ही एक दूसरे के पूरक होकर काम कर रहे हैं केवल मात्र जनता का गुमराह करके अपनी अपनी बातें अलग अलग तरीके से लोगों के बीच रखते हैं।
उन्होंने कोलकाता में होने वाली सभा में केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन में शामिल होने का आह्वान किया । माकपा नेता हेमंत प्रभाकर सुप्रिया रॉय दिब्येंदु मुखर्जी मनोजीत बोस विशेष रूप से उपस्थित थे।