लालू यादव को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत
लालू यादव को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। सुप्रीम कोर्ट ने झारखंड के डोरंडा कोषागार से जुड़े चारा घोटाला मामले में राजद सुप्रीमो लालू यादव को झारखंड हाई कोर्ट से मिली जमानत को चुनौती देने वाली सीबीआई की याचिका पर नोटिस जारी करने से इनकार किया है। जस्टिस अजय रस्तोगी की अध्यक्षता वाली बेंच ने कहा कि पहले से लंबित मामले में इसकी सुनवाई करेंगे।
डोरंडा कोषागार से जुड़े चारा घोटाला मामले में लालू यादव को पांच साल की सजा और 60 लाख रुपये का जुर्माना भी लगा था। इस मामले में झारखंड हाई कोर्ट ने 22 अप्रैल 2022 को लालू यादव को जमानत दे दी थी। हाई कोर्ट ने लालू यादव के खराब स्वास्थ्य को देखते हुए जमानत दी थी। हाई कोर्ट के आदेश को सीबीआई ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है।