इलाहाबाद हाईकोर्ट
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने पूर्वांचल के माफिया डॉन मुख्तार अंसारी के दो करीबियों को कोर्ट में पेश करने की मांग को लेकर दाखिल याचिका पर सुनवाई करते हुए यूपी सरकार से जानकारी मांगी है।
कोर्ट ने कहा है कि मामले में वह 23 मार्च को सुनवाई करेगी। यह आदेश न्यायमूर्ति विवेक कुमार बिरला और न्यायमूर्ति सुरेंद्र सिंह-प्रथम की खंडपीठ ने जुनैद व अन्य की ओर से दाखिल बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका पर सुनवाई करते हुए दिया है।
याची की ओर से कहा गया कि मुख्तार के करीबी जुनैद और मतीन को पुलिस 26 फरवरी को पकड़ कर ले गई है और अवैध रूप से अभिरक्षा में कैद रखा है। अब तक उन्हें कोर्ट में पेश नहीं किया गया है और उनकी गिरफ्तारी भी नहीं दिखाई गई है। उनके परिजनों को यह भी नहीं बताया गया कि किस मामले में उन्हें हिरासत में लिया गया है, जो डीके वसु केस में सुप्रीम कोर्ट के फैसले का खुला उल्लंघन है। याची के तर्कों को सुनते हुए कोर्ट ने यूपी सरकार से जानकारी मांगी है।