सत्यनारायण शिव मंदिर
रानीगंज। रानीगंज बरा बाजार के सत्यनारायण शिव मंदिर में सामूहिक रूद्र अभिषेक सोमवार के रात को संपन्न हुई। रानीगंज के इस ऐतिहासिक मंदिर में महाकालेश्वर शिव मंदिर के तर्ज पर यहां विधिवत पूजा अर्चना शृंगर आरती की गई। शाम होते ही भक्तों का आगमन शुरू हो गया शिव महिमा के श्वर से पूरा मंदिर प्रांगण गुज उठा। पंडित मुरारी जोशी के सानिध्य में रुद्राभिषेक शुरू हुआ परंपरा के अनुसार अभिषेक की प्रक्रिया शुरू की गई देखते ही देखते पूरा परिवेश शिवमय हो गया।
पंडित मुरारी जोशी ने बताया कि भगवन सूर्य को जगत की आत्मा या पिता का कारक भी माना जाता है। अतः इस दिन अमावस्या पड़ने का अर्थ है की यह दिन इनसे सम्बन्धित दोषो को दूर करने के लिए उत्तम है। हमारे शास्त्रो में सूर्य और चंद्रमा को ही दैहिक, दैविक और भौतिक कष्टो का कारक माना जाता है,अतः यह पूरे वर्ष में एक या दो बार ही पड़ने वाले पर्व का बहुत अधिक महत्त्व माना जाता है। विवाहित स्त्रियों के द्वारा इस दिन पतियों की दीर्घ आयु के लिये व्रत का विधान है।