You will be redirected to an external website

गुजरात से एस. जयशंकर समेत भाजपा के तीनों राज्यसभा उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित

गुजरात-से-एस-जयशंकर-समेत-भाजपा-के-तीनों-राज्यसभा-उम्मीदवार-निर्विरोध-निर्वाचित

एस. जयशंकर

अहमदाबाद। गुजरात से राज्यसभा की 3 सीटों पर भाजपा के सभी तीनों उम्मीदवार निर्विरोध चुन लिए गए हैं। इनमें विदेश मंत्री एस जयशंकर समेत दो अन्य उम्मीदवार केसरीदेवसिंह झाला और बाबुभाई देसाई भी शामिल हैं।

20 जुलाई को शुरू होने वाले संसद सत्र में तीनों सांसद शपथ लेंगे। कांग्रेस ने जहां इस बार एक भी फार्म जमा नहीं कराया, वहीं भाजपा के डमी उम्मीदवारों ने भी नाम वापस ले लिए, जिससे चुनाव की नौबत नहीं आई। भाजपा से डमी के तौर पर रजनी पटेल, रघु हुंबल और प्रेरक शाह ने नामांकन किया था। सोमवार को नाम वापसी के लिए अंतिम दिन है।

गुजरात से राज्यसभा की 3 सीटों के लिए 24 जुलाई मतदान की तिथि तय की गई थी परंतु अब तीनों उम्मीदवारों को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया है। राज्यसभा की 10 सीटों के लिए होने वाले चुनाव का आधिकारिक परिणाम घोषित होने से पहले भाजपा ने तीन सीटों पर भगवा लहरा दिया है। अब इसकी आधिकारिक घोषणा निर्वाचन आयोग करेगा।

AUTHOR :Kajod Verma

अमृतसर-में-पुलिस-से-भिड़े-हजारों-खालिस्तान-समर्थक,-अपने-साथी-के-विरोध-में-उठाये-बंदूक-व-तलवार Read Previous

अमृतसर में पुलिस से भिड़...

रानीगंज-रेलवे-स्टेशन-पर-दर्दनाक-हादसा-ट्रेन-से-फिसलने-से-हुई-युवक-की-मौत Read Next

रानीगंज रेलवे स्टेशन पर ...