संजय हेंब्रम
रानीगंज। रानीगंज ग्राम पंचायत के अमरासुता ग्राम पंचायत के सीपीएम नेता एवं विजय प्रत्याशी संजय हेंब्रम ने प्रधान और बबिता बैरी उप्रधान पद का शपथ ली। इस मौके पर पूरे गांव में जलसा का माहौल देखने को मिली। ढोल बाजे के साथ विजय जुलूस निकालकर हरे गुलाल से एक दूसरे का अभिवादन किया। संजय हेंब्रम ने कहा कि इस पंचायत पर पहले भी सीपीएम का दखल था लेकिन सुनियोजित तरीके से तृणमूल कांग्रेस ने यहां अपना बोर्ड का गठन कर लिया था।
लेकिन इस क्षेत्र के जनता ने करारा जवाब दिया और फिर से इस ग्राम पंचात में कम की जीत हुई है ।उन्होंने कहा रास्ता घाट पानी जैसे समस्याओं से फिर से यहां के लोग जूझ गए थे। जिसे दूर करूंगा एवं हाईवे की वजह से होने वाली असुविधाओं को दूर करने के लिए अधर अवस्था में परी कार्य योजना को फिर से चालू करवाऊंगी।
दूसरी ओर यहां आयोजित सभा में माकपा नेता मीनाक्षी मुखर्जी ने सभा को संबोधित करते हुए कहीं की तृणमूल कांग्रेस ने जिस प्रकार से पंचायत चुनाव के दरमियान लोकतंत्र की हत्या की इसका जवाब भी आने वाले समय में जनता ही देगी।