You will be redirected to an external website

त्रिपुरा में तृणमूल उम्मीदवारों की जमानत जब्त, नोटा से भी कम वोट

त्रिपुरा में वोटों के परसेंटेज

पश्चिम बंगाल की सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस ने त्रिपुरा में बढ़-चढ़कर चुनाव प्रचार किया था, लेकिन वहां उसके लगभग सभी उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गई है।
दोपहर 12:30 बजे तक चुनाव आयोग की वेबसाइट पर अपडेट आंकड़ों के मुताबिक पूरे राज्य में पार्टी को महज 0.85 फीसदी वोट मिले हैं। इसके विपरीत ईवीएम में नोटा के पक्ष में 1.35 फीसदी वोटिंग हुई है। इसी वजह से तृणमूल कांग्रेस के लिए बेहद असहज स्थिति बन गई है।
कोलकाता के पंचानांनतला में स्थित पार्टी मुख्यालय में वैसे तो सुबह से ही पार्टी के बड़े नेताओं का जमघट था और जश्न की तैयारी की गई थी, लेकिन त्रिपुरा के परिणाम से सभी को मायूस किया है। बहरहाल मेघालय में पार्टी पांच सीटें जीतती नजर आ रही है। तृणमूल इसे लेकर उत्साहित है।
पार्टी के एक नेता ने बताया कि पश्चिम बंगाल से बाहर मेघालय में पार्टी का जनाधार बढ़ा है और वहां मुख्य विपक्षी पार्टी के तौर पर उभरती नजर आ रही है जो निश्चित तौर पर उत्साहित करने वाला है। त्रिपुरा की शिकस्त को लेकर उन्होंने कुछ भी टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। उक्त नेता ने कहा कि इसकी क्या वजह है यह देखा जाएगा।
भाजपा नेता रथीन घोष ने कहा कि त्रिपुरा में तृणमूल कांग्रेस को नोटा से भी कम वोट मिले हैं। शायद यह उनके लिए नैतिक जीत है। इसके लिए शुभकामनाएं। ऐसा लगता है जैसे तृणमूल के उम्मीदवारों ने ही खुद को वोट नहीं दिया है। संवेदना जताने के लिए एक फुटबॉल और एक व्हीलचेयर देना होगा।
उल्लेखनीय है कि तृणमूल सुप्रीमो और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अपने भतीजे अभिषेक बनर्जी को साथ लेकर खुद त्रिपुरा गई थीं और विधानसभा चुनाव का प्रचार किया था।

AUTHOR :Parul Kumari

अमृतसर-में-पुलिस-से-भिड़े-हजारों-खालिस्तान-समर्थक,-अपने-साथी-के-विरोध-में-उठाये-बंदूक-व-तलवार Read Previous

अमृतसर में पुलिस से भिड़...

भारत-के-साथ-रूसी-लड़ाकू-योद्धा-मिग-21-ने-पूरे-किये-60-साल,-अब-विदाई-की-तैयारी Read Next

भारत के साथ रूसी लड़ाकू यो...