केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह
केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने कहा कि समग्र राष्ट्र को समृद्ध करना और हर राज्य को आगे बढ़ाना ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मिशन है। प्रधानमंत्री मोदी ने सहकार से समृद्धि के मंत्र को साकार करने के लिए आजादी के 75 साल बाद पहली बार सहकारिता मंत्रालय की स्थापना की जिसके माध्यम से देशभर के किसानों,पशुपालकों और महिलाओं के कल्याण का रास्ता खुला है।
शाह ने शुक्रवार को कर्नाटक के बेंगलुरु में सहकार समृद्धि सौध का शिलान्यास और कर्नाटक सरकार के सहकारिता मंत्रालय के लगभग 1400 करोड़ रुपये के विभिन्न विकास कार्यों का उद्घाटन करते हुए कहा कि सहकारिता मंत्रालय के तहत सभी प्राथमिक कृषि ऋण सोसाइटी (पैक्स) को कम्प्यूटराइज्ड करने व मल्टीपर्पज बनाने का काम किया गया है। पैक्स को समान सेवा केंद्र (सीएससी) बनाया जा रहा है। जिससे अब पैक्स गैस के वितरण की एजेंसी लेने, जल वितरण करने, पेट्रोल पंप चलाने जैसे कार्य भी कर पाएंगी। शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में जेम पोर्टल को भी सभी सहकारी संस्थाओं के लिए खोल दिया गया है। इसके साथ-साथ कोऑपरेटिव को टैक्सेशन में भी बहुत बड़ा लाभ प्रदान किया गया है।