केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह
केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह दो दिवसीय दौरे पर गुजरात जाएंगे। गृह मंत्रालय ने बुधवार को बताया कि शाह 18 और 19 मार्च को गुजरात में रहेंगे। इस दौरान वह विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।
शाह 18 मार्च को इंडियन डेयरी एसोसिएशन की ओर से आयोजित 49वां डेयरी उद्योग सम्मेलन को सुबह 10:00 बजे स्वर्णिम पार्क , हेलीपैड प्रदर्शनी केंद्र, गांधीनगर में संबोधित करेंगे। दोपहर 12 बजे वह जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) की बैठक को सर्किट हाउस, गांधीनगर में संबोधित करेंगे।
शाह गांधीनगर के सिविल अस्पताल में दोपहर दो बजे निःशुल्क भोजन अभियान का शुभारंभ करेंगे। उसके बाद नारदीपुर, कलोल में शाह तीन बजे नारदीपुर तालाब का उद्घाटन एवं वासन तालाब व कलोल के विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास व ई-लोकार्पण करेंगे। शाम 05 :30 बजे शाह वड़ोदरा में महाराजा सयाजीराव विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह को संबोधित करेंगे।
19 मार्च की सुबह गृहमंत्री शाह जूनागढ़ जाएंगे। यहां सुबह 11:30 बजे जूनागढ़ जिला बैंक मुख्यालय का शिलान्यास एवं कृषि शिविर में कृषि उत्पाद बाजार समिति (एपीएमसी) किसान भवन का उद्घाटन करेंगे। उसके बाद दोपहर दो बजे वह सोमनाथ मंदिर में दर्शन व पूजन एवं सोमनाथ ट्रस्ट की मोबाइल एप लॉन्च के साथ विभिन्न विकास कार्यों का ई-लोकार्पण करेंगे। शाम पांच बजे शाह गुजरात केन्द्रीय विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में हिस्सा लेंगे।