तृणमूल सांसद शताब्दी रॉय
रायगंज से विधायक कृष्ण कल्याणी के घर इनकम टैक्स और ईडी की छापेमारी को लेकर तृणमूल सांसद शताब्दी रॉय ने तंज कसा है। बुधवार दोपहर बीरभूम के रामपुरहाट सरकारी अस्पताल का दौरा करने पहुंची शताब्दी से जब इस बारे में सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि भविष्य में ऐसा भी हो सकता है कि भारत में जितने लोगों के घर आधार कार्ड है उनके घर ईडी ओर इनकम टैक्स की छापेमारी हो। इसकी वजह है कि अब केंद्रीय एजेंसियां भी आधार से जुड़ गई हैं।
हकीकत यही है कि भाजपा सीबीआई और अन्य केंद्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल अपने राजनीतिक लाभ के लिए कर रही हैं। इसके अलावा शताब्दी रॉय ने सारदा और रोज वैली चिटफंड मामले में केंद्रीय एजेंसी की पूछताछ का सामना किया था। वह चिटफंड कंपनियों के ब्रांड एंबेसडर रही थीं। इस संबंध में भी उनसे सवाल पूछे गए लेकिन वह टाल गईं।