सिद्धार्थ मोहंती
सरकार ने सिद्धार्थ मोहंती को भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) का चेयरमैन नियुक्त किया है। मोहंती 29 जून, 2024 तक चेयरमैन पद की जिम्मेदारी को संभालेंगे। उसके बाद वह जून, 2025 तक एलआईसी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) और प्रबंध निदेशक (एमडी) रहेंगे।
केंद्र सरकार ने सिद्धार्थ मोहंती को एलआईसी का चेयरमैन नियुक्त किया है। मोहंती उन चार प्रबंध निदेशकों में से एक हैं, जिन्हें मार्च में 3 महीने के लिए एलआईसी का अंतरिम अध्यक्ष बनाया गया था। मोहंती एलआईसी में एमडी के तौर पर कार्यभार संभालने से पहले एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस के एमडी और चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर थे।
पिछले महीने ही सार्वजनिक क्षेत्र बैंकों और वित्तीय संस्थानों के निदेशकों का चयन करने वाली वित्तीय सेवा संस्थान ब्यूरो (एफएसआईबी) ने एलआईसी के नये स्थाई चेयरमैन के लिए सिद्धार्थ मोहंती का नाम तय किया था। एफएसआईबी की सिफारिश पर अंतिम निर्णय प्रधानमंत्री की अध्यक्षता वाली मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति को करनी थी।