You will be redirected to an external website

महिला आरक्षण बिल के समर्थन में भूख हड़ताल पर बैठीं के. कविता, समर्थन में आए कई नेता

महिला-आरक्षण-बिल-के-समर्थन-में-भूख-हड़ताल-पर-बैठीं-के.-कविता,-समर्थन-में-आए-कई-नेता

धरने में विपक्षी दल और अन्य महिला संगठन

तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव की बेटी और भारत राष्ट्र समिति दल की नेता के. कविता शुक्रवार को महिला आरक्षण बिल के समर्थन में दिल्ली के जंतर-मंतर पर भूख हड़ताल पर बैठीं।
इस मौके पर के. कविता ने कहा कि महिला आरक्षण बिल महत्वपूर्ण है। इसे जल्द लाने की जरूरत है। जब तक यह विधेयक संसद में पेश नहीं किया जाता है, तबतक इसकी मांग नहीं रुकेगा। विधेयक राष्ट्र के विकास में सहायक होगा।
इस दौरान उन्होंने भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार से संसद में इस विधेयक को पेश करने का अनुरोध किया। जंतर-मंतर पर आयोजित धरने में विपक्षी दलों और अन्य महिला संगठनों ने भाग लेकर पूरे भारत से महिला आरक्षण विधेयक का समर्थन किया है।
प्रदर्शन में माकपा महासचिव सीताराम येचुरी भी शामिल हुए। प्रदर्शन में शामिल हुए अन्य नेताओं में समाजवादी पार्टी की नेता सीमा शुक्ला, तेलंगाना की शिक्षा मंत्री सविता इंद्रा रेड्डी और राज्य की महिला एवं बाल कल्याण मंत्री सत्यवती राठौर शामिल रहीं।
आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह के अतिरिक्त नरेश गुजराल (अकाली दल), अंजुम जावेद मिर्जा (पीडीपी), शमी फिरदौस (एनसी), सुष्मिता देव (टीएमसी), केसी त्यागी (जेडीयू), सीमा मलिक (एनसीपी), नारायण के (सीपीआई), श्याम रजक (आरएलडी), प्रियंका चतुर्वेदी (शिवसेना) ने प्रदर्शन में शामिल होने की सहमति जताई है।
उल्लेखनीय है कि प्रवर्तन निदेशालय शनिवार को के. कविता से शराब घोटाले से जुड़े मामले में पूछताछ करने वाली है।
महिला आरक्षण बिल संविधान के 85वें संशोधन का विधेयक है। इसके अंतर्गत लोकसभा और राज्य विधानसभाओं में महिलाओं के लिए 33 फीसदी सीटों के आरक्षण का प्रावधान रखा गया है।

AUTHOR :Parul Kumari

अमृतसर-में-पुलिस-से-भिड़े-हजारों-खालिस्तान-समर्थक,-अपने-साथी-के-विरोध-में-उठाये-बंदूक-व-तलवार Read Previous

अमृतसर में पुलिस से भिड़...

साईं-रिजॉर्ट-मामले-में-शिवसेना-नेता-रामदास-कदम-के-भाई-सदानंद-कदम-को-ईडी-ने-हिरासत-में-लिया Read Next

साईं रिजॉर्ट मामले में श...