You will be redirected to an external website

श्रीकृष्ण जन्मभूमि मामला : चार याचिकाओं पर हुई सुनवाई, एक हुई खारिज, अगली सुनवाई 28 अप्रैल को

श्रीकृष्ण जन्मभूमि मामला

श्रीकृष्ण जन्मभूमि मामला को लेकर सोमवार दोपहर सिविल जज सीनियर डिवीजन की कोर्ट में पवन कुमार शास्त्री अनिल त्रिपाठी और जितेन्द्र बिसेन की याचिका पर सुनवाई हुई थी। तीनों याचिकाओं पर कुछ देर बहस होने के बाद अगली तारीख 28 अप्रैल को तय की गई है। जबकि चौथी सुनवाई में वादी दुष्यंत सारस्वत की याचिका न्यायालय ने खारिज कर दी क्योंकि वादी का अधिवक्ता मौजूद नहीं था।
गौरतलब हो कि सिविल जज सीनियर डिविजन की कोर्ट में पिछले वर्ष वादी दुष्यंत सारस्वत ने श्री कृष्ण जन्मभूमि मंदिर परिसर से अवैध शाही ईदगाह मस्जिद को हटाने को लेकर याचिका न्यायालय में दाखिल की गई थी लेकिन कोर्ट में पिछले कई तारीखों से वादी के अधिवक्ता न्यायालय में उपस्थित नहीं हो रहे थे जिसके कारण दुष्यंत सारस्वत की याचिका न्यायालय ने सोमवार खारिज कर दी, अब तक श्री कृष्ण जन्मभूमि प्रकरण की चार याचिकाएं खारिज हो चुकी हैं।
वहीं पवन कुमार शास्त्री की याचिका वाद संख्या 174/21 को लेकर प्रतिवादी सेंट्रल सुन्नी वक्फ बोर्ड के अधिवक्ता को नोटिस जारी करते हुए अंतिम अवसर दिया गया है क्योंकि पिछले कई तारीखों से प्रतिवादी के अधिवक्ता न्यायालय में उपस्थित नहीं हो रहे जिसके कारण सोमवार पुनः कोर्ट द्वारा नोटिस जारी किया गया है। वहीं श्री कृष्ण जन्मभूमि मंदिर परिसर में बनी अवैध निर्माण शाही ईदगाह मस्जिद को परिसर से हटाने को लेकर न्यायालय में वादी पवन कुमार शास्त्री सहित अन्य वादी गणों ने याचिका सिविल जज सीनियर डिविजन की कोर्ट में दाखिल की थी। प्रतिवादी शाही ईदगाह मस्जिद सेंट्रल सुन्नी बोर्ड श्री कृष्ण जन्मभूमि सेवा संस्थान श्री कृष्ण जन्मभूमि सेवा ट्रस्ट के अधिवक्ता न्यायालय में उपस्थित होते हैं और समय पर अपनी दलीलें न्यायालय में पेश की जाती है।
हिंदूवादी नेता दिनेश शर्मा ने बताया श्रीकृष्ण जन्मभूमि प्रकरण को लेकर सिविल जज सीनियर डिविजन की कोर्ट में सोमवार सुनवाई हुई न्यायालय द्वारा प्रतिवादी सेंट्रल सुन्नी वक्फ बोर्ड अधिवक्ता को एक बार फिर उपस्थित ना होने पर नोटिस जारी किए गए हैं। पहले भी कई बार सूचना भेजी गई थी लेकिन कोई जवाब नहीं आया, जिसके कारण सुनवाई में विलंब हो रहा है। अगली सुनवाई 28 अप्रैल को सुनी जाएगी।

लड्डू गोपाल को साथ लेकर कोर्ट पहुंची हिन्दू महासभा
सोमवार श्री कृष्ण जन्मभूमि के हिंदू महासभा वाले केस में सिविल कोर्ट सीनियर डिविजन में हिंदू महासभा की तरफ से राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष दिनेश शर्मा और अन्य पदाधिकारी न्यायालय परिसर में लड्डू गोपाल जी के साथ आए, कृष्ण जन्मभूमि केस में ईदगाह में अमीन सर्वे के लिए प्रार्थना पहले ही दिया जा चुका है।
इस मौके पर राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष दिनेश कौशिक, जिला अध्यक्ष संदीप शर्मा, जिला प्रभारी राजवीर दीक्षित, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष पंडित दीपक कौशिक, जिला संरक्षक राजेश पाठक,जिला मीडिया प्रभारी रिचा शर्मा, सियाराम तिवारी, सरोज बहन, अभीराज अग्रवाल, महेश सिंह, विशाल, शिवकुमार शर्मा शास्त्री, आकाश कृष्ण शास्त्री, मुकेश सिंह, लक्ष्मीनारायण, रणधीर सिंह, राजकुमार, राजकुमार शर्मा, कुलदीप शर्मा आदि मौजूद रहे।

AUTHOR :Parul Kumari

अमृतसर-में-पुलिस-से-भिड़े-हजारों-खालिस्तान-समर्थक,-अपने-साथी-के-विरोध-में-उठाये-बंदूक-व-तलवार Read Previous

अमृतसर में पुलिस से भिड़...

Read Next

कर्नाटक विधानसभा चुनाव ...