You will be redirected to an external website

नकली दवा बनाने वाली कंपनियों पर होगी कड़ी कार्रवाई: डॉ. मनसुख मांडविया

नकली-दवा-बनाने-वाली-कंपनियों-पर-होगी-कड़ी-कार्रवाई-डॉ-मनसुख-मांडविया

डॉ. मनसुख मांडविया

नई दिल्ली। केंद्रीय रसायन और उर्वरक मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने कहा कि भारत में निर्मित दवाओं की गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। नकली दवा बनाने वाली कंपनियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। यह बात केंद्रीय डॉ. मनसुख मंडाविया ने मंगलवार को एमएसएमई क्षेत्र की फार्मा कंपनियों के प्रतिनिधियों से मुलाकात के दौरान कही।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि फार्मा उत्पादों की उच्चतम गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए, नियामक अधिकारियों ने संयंत्रों का जोखिम-आधारित निरीक्षण और ऑडिट शुरू किया है। उन्होंने कहा कि 137 फर्मों का निरीक्षण किया गया और 105 फर्मों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। 31 फर्मों में उत्पादन बंद कर दिया गया है और 50 फर्मों के खिलाफ उत्पाद एवं लाइसेंस रद्द करने और निलंबन जारी किए गए हैं। इसके अतिरिक्त 73 फर्मों को कारण बताओ नोटिस तथा 21 फर्मों के विरुद्ध चेतावनी पत्र जारी किये गये हैं।

इंडस्ट्री के आश्वासन के आधार पर मंत्री ने कहा कि चरणबद्ध तरीके से एमएसएमई फार्मा सेक्टर के लिए शेड्यूल एम अनिवार्य किया जाएगा, जिससे दवा की गुणवत्ता को सुनिश्चित किया जा सकेगा।

AUTHOR :Kajod Verma

अमृतसर-में-पुलिस-से-भिड़े-हजारों-खालिस्तान-समर्थक,-अपने-साथी-के-विरोध-में-उठाये-बंदूक-व-तलवार Read Previous

अमृतसर में पुलिस से भिड़...

TRAVEL-TIPS-मध्य-प्रदेश-में-है-एक-छोटा-गोवा-बनाए-घूमने-का-प्लान
Read Next

TRAVEL TIPS: मध्य प्रदेश में है ए...