संदिग्ध अवस्था में बारी-बारी से बीते 36 घंटे में 22 लोगों की मौत
बिहार के पूर्वी चंपारण जिले में संदिग्ध अवस्था में बारी-बारी से बीते 36 घंटे में 22 लोगों की मौत हो गई है। जिले के चार प्रखंड के विभिन्न गांवों से मौत की सूचना है। हालांकि डीएम सौरव जोरवाल ने जहरीली शराब से 11 लोगों की मौत की पुष्टि की है।
जिले के हरसिद्धि, पहाड़पुर,तुरकौलिया व सुगौली में हुई इस घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं चल रही हैं। वही हिन्दुस्थान समाचार को डीएम से मिली जानकारी के अनुसार जहरीली शराब से 11 लोगो की मौत हुई है। जिन लोगों की मौत हुई है वे पूर्वी चंपारण जिले के हरसिद्धि थाना तुरकौलिया थाना ,रघुनाथपुर ओपी,पहाड़पुर ओपी व सुगौली के निवासी है। मृतकों में अशोक पासवान (42 वर्ष), छोटू पासवान (25 वर्ष), टुनटुन सिंह, भुटन मांझी दोनों बलुआ पहाड़पुर के निवासी हैं।प्रशासन के द्धारा बताया गया कि कई शवों को परिवार वालों ने बिना सूचना दिये दाह संस्कार कर दिया। हालांकि प्रशासन को जानकारी मिलते ही त्वरित कार्रवाई करते हुए मेडिकल टीम को भेजा गया।एसपी ने बताया कि कार्रवाई करते हुए जिला पुलिस की टीम अब तक 10 लोगो को हिरासत में लिया है।