छोटा गोवा
घूमने के लिए भारत में कई ऐसी जगह मौजूद है जहां आप घूमने का लुत्फ उठा सकते है हम आपको दुनिया की सबसे खूबसूरत जगहों में शामिल गोवा के बारे में बता रहे है अगर आप गोवा घूमने का सपना देख रहे है तो हम आपको एक ऐसी जगह के बारे में बता रहे है जिसे छोटा गोवा का नाम दिया गया है लेकिन ये जगह कहा है आइए जानते है।
आपको जानकर हैरानी होगी की मध्यप्रदेश में भी एक छोटा गोवा मौजूद है इस गांव का नाम मिनी गोवा है जहां स्थानीय लोग सबसे ज्यादा जहां अपनी वीकेंड मनाते है यहां एक ऐसा गांव है जो हुबहू गोवा जैसा दिखता है समुद्र के बीच मौजूद ये गांव काफी खूबसूरती है और अगर आप यहां जाते है तो आपका दिन बन जाएगा और आपको गोवा की याद आ जाएगी।
कैसा है मध्यप्रदेश का मिनी गोवा
मध्यप्रदेश का मिनी गोवा घूमने के लिहाज से बेहद ही खास है इस जिले में मौजूद कंवला गांव चंबल नदी के किराने है और यहां चंबल का किनारा चौडा है आपको कोई छोर दूर दूर तक नजर नहीं आएगा और मिनी गोवा में 2 बड़ी बड़ी चट्टाने है जो नदी के बीच में आपको किसी आइलैंड की याद दिलाएगा इसी कारण यहां का नजारा समुद्र के जैसा लगता है।
सनसेट का ले आनंद
वहीं बात करें तो कंवला में सनसेट को देखने का एक अलग ही मजा है ये गांव शांति वाला गांव है और आप यहां प्रकृति के नजारे देख सकते है आप यहां कैंप लगाकर घूम सकते है और आपको यहां सुकुन मिलेगा चंबल नदी के किराने बसा ये गांव की आबादी भले ही कम है लेकिन ये बेहद ही खूबसूरत है।