You will be redirected to an external website

किशोरी के जबड़े में था दुर्लभ ट्यूमर, एम्स में सफल सर्जरी कर निकाला गया

किशोरी-के-जबड़े-में-था-दुर्लभ-ट्यूमर,-एम्स-में-सफल-सर्जरी-कर-निकाला-गया-

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में किशोरी के जबड़े में हुए दुर्लभ ट्यूमर की सफल सर्जरी की गई। 14 वर्षीय किशोरी को जबड़े की आंतरिक कोशिका में हाइपरपैराथायरायडिज्म ट्यूमर की शिकायत हुई थी।

एम्स के आम सर्जरी विभाग और मैक्सिलोफेशिल सर्जरी के सहयोग से यह जटिल आपरेशन किया जा सका। इसमें सर्जरी विभाग के प्रमुख डॉ सुनील चंबर और मैक्सिलोफेशियल विभाग के प्रमुख डॉ अजय रॉय चौधरी की प्रमुख भूमिका रही।

डॉ सुनील चंबर ने बताया कि हाइपरपैराथायराइयडिज्म के कारण शरीर में पैराथायराइड हारमोन आवश्यकता से ज्यादा बनने लगते हैं, जिससे खून में कैलशियम की मात्रा अधिक हो जाती है। इससे कमजोरी, हड्डियों में दर्द के साथ ट्यूमर भी बन जाता है। 14 वर्षीय किशोरी के जबड़े में एक बड़ा ट्यूमर हो गया था, जिसे सफलतापूर्वक निकाला गया।

डॉ अजय रॉयचौधरी ने बताया कि इस तरह का ट्यूमर बहुत कम देखने को मिलता है। इसकी सर्जरी बेहद मुश्किल होती है क्योंकि इससे मरीज के बोलने और सुनने की क्षमता प्रभावित हो सकती है। लेकिन इस मामले में मरीज बिलकुल ठीक है।

AUTHOR :Parul Kumari

अमृतसर-में-पुलिस-से-भिड़े-हजारों-खालिस्तान-समर्थक,-अपने-साथी-के-विरोध-में-उठाये-बंदूक-व-तलवार Read Previous

अमृतसर में पुलिस से भिड़...

Read Next

शरद पवार को पदमुक्त करने ...