राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल
राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल ने कहा कि शांति और सुरक्षा क लिए सबसे बड़ा खतरा आतंकवाद है। इसे किसी भी रूप में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। डोभाल ने यहां शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि आतंकवाद अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा के लिए बहुत बड़ा खतरा है। इससे निपटने के लिए संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्तावों सहित काउंटर टेररिज्म प्रोटोकॉल के प्रति सभी देशों को सजग रहना होगा। उन्होंने बैठक के दौरान यह भी कहा कि चार्टर सदस्य देशों को एक दूसरे देश की संप्रभुता, राज्यों की क्षेत्रीय अखंडता आदि का सम्मान करना चाहिए।
उल्लेखनीय है कि शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) की स्थापना वर्ष 2001 में हुई थी। चीन, पाकिस्तान, कजाकिस्तान, भारत, किर्गिस्तान, ताजिकिस्तान, रूस, और उज्बेकिस्तान इस संगठन के सदस्य हैं । वर्ष 2023 के लिए भारत ने एससीओ की अध्यक्षता ग्रहण की थी।