कांग्रेस का विरोध
कांग्रेस ने रसोई गैस के बढ़े दाम को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बुधवार को ट्वीट कर कहा कि घरेलू रसोई गैस सिलेंडर के दाम 50 रुपये बढ़ाए गए हैं वहीं कमर्शियल गैस सिलेंडर 350 रुपया महंगा हो गया है। खड़गे ने कहा कि जनता मोदी सरकार से पूछना चाहती है कि अब वह होली कैसे बनाए, होली के पकवान कैसे बनाएं ?
खड़गे ने कहा कि कमर तोड़ महंगाई के तले हर इंसान पिस रहा है और मोदी सरकार इस मुद्दे पर शांत है। कांग्रेस की ओर से जारी एक अन्य ट्वीट में कहा गया कि जब एलपीजी सिलेंडर के दाम 400 रुपये से कम थे तब स्मृति ईरानी सिलेंडर लेकर सड़क पर बैठ गई थीं। आज सिलेंडर के दाम 1,100 रुपये से ज्यादा हो गए हैं, क्या आज भी वह सड़क पर उतरेंगी?