इस्तेमाल कार
शनिवार देर शाम बर्द्धमान के शक्तिगढ़ में जिस कार का इस्तेमाल दुर्गापुर के व्यवसायी सह भाजपा नेता राजू झा की हत्या में किया गया था वह फर्जी नंबर की निकली। यह भी पता चला है कि हत्यारे स्टेशन रोड में अपनी वह कार छोड़ कर कहां फरार हो गए कोई नहीं जानता। हालांकि पुलिस पग पग की सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी है। वहीं दूसरी ओर जिस मूढी घुघनी वाले के यहां राजू झा के चालक व एक अन्य लोग खाने के लिए रुके थे उस दुकानदार को भी पुलिस पूछताछ के लिए ले गई है। इस हाइप्रोफाइल हत्याकांड का पटाक्षेप करने में भले ही पुलिस लगी है लेकिन कब होगा इसके लिए कोई मुंह नहीं खोल रहा। पुलिस कुछ भी बोलने को तैयार नहीं। छोटे पद के पुलिस पदाधिकारी तो टस से मस नहीं हो रहे, सीधा कहा जा रहा आमि किछु बोलबो नाय जे बोलबे सीनियर थेके, मतलब यह कि मैं कुछ नहीं बाेलूंगा जो बोलेंगे सीनियर ही बोलेंगे.....