You will be redirected to an external website

एलआईसी के नये चेयरमैन के लिए जल्द शुरू होगी चयन प्रक्रिया

एलआईसी-के-नये-चेयरमैन-के-लिए-जल्द-शुरू-होगी-चयन-प्रक्रिया

भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी

सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों और वित्तीय संस्थानों के प्रमुखों का चयन करने वाला वित्तीय सेवा संस्थान ब्यूरो (एफएसआईबी) इस महीने भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) के नए चेयरमैन का चयन कर सकती है। चेयरमैन का चयन बीमा कंपनी के चार प्रबंध निदेशकों (एमडी) में से किया जाएगा।

सूत्रों ने रविवार को बताया कि एफएसआईबी इस महीने एलआईसी के नए चेयरमैन का चयन कर सकती है। एलआईसी के नए चेयरमैन का चयन बीमा कंपनी के चार एमीडी में से किया जाएगा। संसद के बजट सत्र के बीच अगर समिति के सभी सदस्य उपस्थित रहे, तो ब्यूरो अगले हफ्ते चेयरमैन लिए साक्षात्कार आयोजित कर सकता है।

एफएसआईबी की सिफारिश पर अंतिम निर्णय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता वाली कैबिनेट की नियुक्ति समिति करेगी। चयन करने वाली 6 सदस्यीय एफएसआईबी के प्रमुख कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी) के पूर्व सचिव भानु प्रताप शर्मा हैं। अभी प्रबंध निदेशक सिद्धार्थ मोहंती एलआईसी के कार्यवाहक चेयरमैन हैं।

एलआईसी देश की सबसे बड़ी सार्वजनिक क्षेत्र की बीमा कंपनी है। कंपनी के चार में से एक प्रबंध निदेशक बीसी पटनायक 31 मार्च को सेवानिवृत्त हो रहे हैं। उनके स्थान पर केंद्र सरकार पहले से ही तबलेश पांडे को नियुक्त कर चुकी है। चेयरमैन पद के अन्य दावेदारों में प्रबंध निदेशक मिनी आइप और एम जगन्नाथ हैं, जबकि एलआईसी के प्रबंध निदेशक एमआर कुमार का 13 मार्च, 2023 को कार्यकाल पूरा होने के बाद प्रबंध निदेशक सिद्धार्थ मोहंती अभी एलआईसी के कार्यवाहक चेयरमैन हैं। मोहंती इसी साल जून में सेवानिवृत्त होंगे, जबकि आइप अगस्त में सेवानिवृत्त होंगी।

उल्लेखनीय है कि एलआईसी का चेयरमैन 62 साल की आयु में सेवानिवृत्त होता है। केंद्र सरकार ने 2021 में भारतीय जीवन बीमा निगम (कर्मी) विनियम, 1960 में संशोधन करके एलआईसी चेयरमैन की सेवानिवृत्ति आयु को 62 वर्ष तक बढ़ा दिया। नियमों में किए गए बदलावों को भारतीय जीवन बीमा निगम (स्टाफ) संशोधन नियम, 2021 कहा जाता है।

AUTHOR :Parul Kumari

अमृतसर-में-पुलिस-से-भिड़े-हजारों-खालिस्तान-समर्थक,-अपने-साथी-के-विरोध-में-उठाये-बंदूक-व-तलवार Read Previous

अमृतसर में पुलिस से भिड़...

सहकारिता-का-स्ट्रक्चर-मजबूत-होने-से-किसान-हो-रहा-समृद्ध:-अमित-शाह Read Next

सहकारिता का स्ट्रक्चर म...