You will be redirected to an external website

योजनाओं का लाभ अंतिम छोर के लोगों तक पहुंचाने के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध: भूपेंद्र

मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल

मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने कहा कि राज्य सरकार की गरीबों एवं वंचितों के कल्याण के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का लाभ अंतिम छोर पर रहने वाले लोगों तक पहुँचाने के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं तथा इसके लिए राज्य सरकार ने कई योजनाओं में लाभ और सहायता की संख्या में भी वृद्धि की है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा दिए गए कार्य संकल्प 'सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास तथा सबका प्रयास' के आधार पर राज्य सरकार जनहित के कार्य कर रही है। प्रधानमंत्री के कार्य संकल्प में राज्य के जनप्रतिनिधि भी सहभागी बने है और सरकार सबके साथ मिलकर विकास की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रही है। जनप्रतिनिधि भी बिना किसी भी प्रकार के भेदभाव के सेवा कार्य कर जनता का विश्वास अर्जित कर रहे हैं।
मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल मंगलवार को महेंद्रभाई जशभाई इनामदार ट्रस्ट द्वारा महीसारग जिले के सावली में आयोजित आठवें सर्वजातीय समूहलग्न समारोह में सहभागी हुए तथा समारोह में शामिल हुए 751 नवविवाहितों को आशीर्वाद दिया। इस समूहलग्न समारोह का आयोजन विधायक केतनभाई इनामदार और उनके परिवार द्वारा किया जाता है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि समूहलग्न समारोह सामाजिक समरसता का उदाहरण पेश करता है।
इस समारोह में सभी नागरिक जाति के भेदभाव के बिना इस समारोह में सहभागी बनते है। यह विशेष रूप से गरीब परिवार की अपने बेटे या बेटी की शादी के बारे में आर्थिक चिंताओं को कम करता है। राज्य सरकार भी ऐसे समारोहों को उचित प्रोत्साहन देकर मदद करती है।
भूपेंद्र पटेल ने कहा कि राज्य सरकार सात फेरा समूहलग्न, कुंवरबाईनु मामेरू तथा अंतरजातीय लग्न योजना के माध्यम से सहयोग प्रदान कर रही है। जिसके परिणामस्वरूप गरीब परिवार की आर्थिक चिंता कम हो जाती है। अंतर्जातीय लग्न में सहायता राशि एक लाख रुपए से बढ़ाकर ढाई लाख रुपए की गयी है।
वडोदरा जिले के किसानों को मिलेगा नुकसान का मुआवजा
मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य सरकार ने आलू और प्याज की फसल के नुकसान में सहायता देने के लिए वडोदरा ज़िले के किसानों को भी शामिल करने का निर्णय लिया है। सांसद सी. आर. पाटिल ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा नारीशक्ति के हितों की रक्षा की जा रही है। श्री भूपेंद्र पटेल की सरकार ने राज्य में महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित की है।

AUTHOR :Parul Kumari

अमृतसर-में-पुलिस-से-भिड़े-हजारों-खालिस्तान-समर्थक,-अपने-साथी-के-विरोध-में-उठाये-बंदूक-व-तलवार Read Previous

अमृतसर में पुलिस से भिड़...

Read Next

कुड़मियों को एसटी में शा...