अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया
अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया गुरुवार को बिलासपुर प्रवास पर रहे। इस दौरान उनका संगठन से जुड़े लोगों ने जोरदार स्वागत किया। हिंदूवादी नेता प्रवीण तोगड़िया ने गौ हत्या को लेकर केंद्र सरकार पर विश्वास जताते हुए कहा कि गौ हत्या बंदी का कानून जब तक नहीं होगा, देश में गौ हत्या बंद नहीं होगी। यह कानून बनना ही चाहिए। मेरा दृढ़ विश्वास है कि केंद्र सरकार ने अनुच्छेद 370 हटाया है तो गौ हत्या पर कानून भी बनाएगी।
प्रवीण तोगड़िया छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार की राम वनगमनपथ और अन्य कामों की सराहना करते हुए इससे देशभर के लिए प्रेरणा बताया। साथ ही यह भी कहा कि हिंदूओं के लिए काम करने वाली भाजपा है तो उसकी भी वाह-वाह और कांग्रेस होते उसकी भी वाह-वाह की जानी चाहिए।
प्रवीण तोगड़िया ने मुखर तौर पर छत्तीसगढ़ से लेकर गुजरात की घटनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि हिंदू खतरे में है। हिंदू राष्ट्र की कल्पना को लेकर प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि कोई भी हिंदू भूखा नहीं रहेगा, डॉक्टर बिना नहीं रहेगा, रोजगार के बिना नहीं रहेगा। किसान को फसल के सही दाम मिलेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि अब राजनीति का भी हिंदूकरण हो गया है, इसमें योगी भी राम-राम कर रहे हैं और भूपेश भी राम पथ गमन कर रहे हैं।
प्रवीण तोगड़िया ने चर्चा के दौरान बताया कि उनका संगठन समृद्ध हिंदू, सुरक्षित हिंदू और सम्मान युक्त हिंदू को लेकर काम कर रहा है। भारत देश के गांव-शहर की कॉलोनियों में एक लाख जगहों पर हनुमान चालीसा का पाठ किया जाएगा और उन्हीं घरों से एक मुट्ठी अनाज लेकर गरीब हिंदुओं को मुफ्त दिया जाएगा। इसके साथ तोगड़िया ने कहा हिंदूओं को स्वस्थ्य-सुरक्षित रखने की ट्रेनिंग, बच्चों के लिए स्किल ट्रेनिंग, महिलाओं की सुरक्षा को लेकर ट्रेनिंग दी जाएगी। इस दौरान संगठन के राष्ट्रीय महामंत्री प्रदीप गौर मौजूद रहे। वहीं उनके स्वागत में नेता करण गोयल, भीम साहू सहित अन्य हिंदूवादी नेता मौजूद रहे।