You will be redirected to an external website

बल्लभपुर रघुनाथ चक सोष्ठी तल्ला इलाके में हुई भू धसान से मची हड़कंप

बल्लभपुर-रघुनाथ-चक-सोष्ठी-तल्ला-इलाके-में-हुई-भू-धसान-से-मची-हड़कंप-

भू  धसान

रानीगंज थाना के बल्लभपुर रघुनाथ चक सोष्ठी तल्ला इलाके में हुई भू  धसान से उन इलाके में हड़कंप मच गई है।  बिते रात से ही यहां छोटा सा गोफ  था जो अब बढ़ कर लगभग 10 स्क्वायर फीट आयातकार हो गई है।इस अंचल के करीब 45 से 50 परिवार  विशेष रूप से आतंकित हो गए हैं। पिछले सोमवार से ही इस इलाके में वह देखा गया था लगातार हो रही बारिश की वजह से आज बहुत बड़ा रूप ले लिया है। पुलिस प्रशासन की ओर से  आनन फनन में इलाके में घेराबंदी कर दी है। दो पुलिस  कर्मी को  तैनात कर दी है।लेकिन प्रशासनिक तौर पर अब तक जहां किसी भी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गई है।


स्थानीय बाशिंदा विश्वजीत दास ने बताया कि जिस रूप से यहां  भू धसान  हुई है उससे आतंकी  होना स्वाभाविक है ।हम लोगों ने पंचायत प्रधान को भी इसकी सूचना दिए।  प्रधान घटनास्थल पर आकर आश्वासन देकर चले गए। स्थानीय युवा माकपा नेता हेमंत प्रभाकर ने कहा कि प्रतियक्त कोयला खान यहां है।  हम लोग समझते हैं कि इस धसान के पीछे पिछले दिनों की गई कोयला  खनन की वजह से हुई है। ऐसे अनेकों जगह है इस इलाके में जहां पर आनन-फानन में कोयला तो निकाला गया। लेकिन उसकी भरपाई नहीं की गई। उसी का यह नतीजा है। आज 50 परिवार के सामने विकराल समस्या आकर खड़ा हो गई है। हम लोगों ने अपने अस्तर से सभी विभाग को सूचना दिया है इसके बावजूद भी अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है लेकिन समय का इंतजार है ।


हम लोग इस इलाके में घेराबंदी करके आंदोलन करने को बाध्य होंगे। उन्होंने यह भी कहा कि इस इलाके के विधायक को ही यहां आकर कार्रवाई करनी चाहिए थी लेकिन वह भी अभी तक नहीं आए। दूसरी और एक नाराज महिला ने नाम न देने के सर पर कहीं कइ हम लोगों में प्रधान के यहां पहुंच कर विस्तृत जानकारी दिया लेकिन उन्होंने यह कह कर टाल दिए कि यह इलाका ईसीएल  का है।उनकी ओर से कोयल का खनन हुई थी।  जिम्मेदारी उनकी है। नाराज महिलाओं ने कहा कि इस क्षेत्र के प्रधान यदि आप लोग हैं तो आप लोगों को ही कार्रवाई करनी होगी। इस पर नाराज होकर हम लोगों के साथ भी अच्छा व्यवहार नहीं किया। इस अंचल के तृणमूल कांग्रेस के नेता अशोक हेला ने कहा कि हम लोग संबंधित सभी विभाग को सूचना दिया है हर बात पर राजनीति करना उचित नहीं है।

AUTHOR :Kajod Verma

अमृतसर-में-पुलिस-से-भिड़े-हजारों-खालिस्तान-समर्थक,-अपने-साथी-के-विरोध-में-उठाये-बंदूक-व-तलवार Read Previous

अमृतसर में पुलिस से भिड़...

जामुड़िया-मे-हादसों-में-दो-श्रमिकों-की-मौत
Read Next

जामुड़िया मे हादसों में द...