मालगाड़ी
रानीगंज। रानीगंज रेलवे स्टेशन पर कोयला से लदी मालगाड़ी से धुआं निकलता हुआ देख अफरा तफरी मच गई। इसमें कुल 48 कोयले से लदा डब्बा था। एक मालगाड़ी रानीगंज के दो नंबर प्लेटफार्म पर आकर रुकी अचानक एक कोयला लदे डिब्बे से धुआं निकल रहा था। रेलवे अधिकारियों को सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचे। सूचना मिलते दमकल के कार्यकर्ता भी आये। लेकिन मालवाहक गाड़ी में कोयला लदा था, इसलिए आग तेजी से फैलने की आशंका थी। हालांकि, दमकल कर्मी हाई वोल्टेज विद्युत लाइन को काटने में सफल नहीं हो सके। नतीजा यह हुआ कि उन्हें वापस जाना पड़ा।
इस मामले को लेकर रानीगंज रेलवे स्टेशन के स्टेशन प्रबंधक अरुण कुमार शर्मा ने बताया कि एक कोयला लदी मालगाड़ी जो मेजिया के दुर्लभके दुर्लवपुर स्थितके दुर्लभपुर स्थित ताप विद्युत केंद्र में जा रही थी। उसके एक डिब्बे से धुआं निकलता देखा गया इसके बाद दमकल कर्मियों को बुलाया गया परंतु उनकी जरूरत नहीं पड़ी।
मालगाड़ी उसी अवस्था में मेजिया गई जहां पर सुरक्षित रूप से कोयला खाली कर लिया गया ।इससे कोई भी कहीं नुकसान नहीं हुआ। परंतु यहां प्रश्न यह उठता है कि कोयला लदी डिब्बे में आग कैसे लगी अगर आग फैल जाती तो बड़ा नुकसान होने की संभावना थी। वहीं दूसरी ओर अधिकारियों का कहना है की इस प्रकार की कोयले में आग लगने का कारण यही होता है कि जहां से कोयला की लोडिंग की गई हो वहीं पर गैस रिसाव और जलन प्रक्रिया की वजह से आग लगती है।