सिंगापुर में राष्ट्रपति चुनाव एक सितंबर को, भारतीय मूल के थर्मन शनमुगरत्नम भी मैदान में |
अमृतसर में पुलिस से भिड़े हजारों खालिस्तान समर्थक, अपने साथी के विरोध में उठाये बंदूक व तलवार
Thousands of Khalistan supporters clashed with the police today
अमृतसर में पुलिस से भिड़े हजारों खालिस्तान समर्थक, अपने साथी के विरोध में उठाये बंदूक व तलवार
एजेंसी, अमृतसर । अमृतसर के अजनाला थाना में अपने साथी की गिरफ्तारी के विरोध में हजारों की संख्या में खालिस्तान समर्थ बंदूक व तलवार के साथ पुलिस से भिड़ गए हैं। खालिस्तान का समर्थन करने वाले संगठन 'वारिस पंजाब दे' के नेता अमृतपाल सिंह के करीबी कहे जाने वाले तूफान सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जिसके विरोध में सभी पुलिस के खिलाफ खड़े हो गए हैं। हजारों की तादात में लोग बंदूक, तलवार और लाठियां लेकर अजनाला थाने को घेर लिया। हालांकि पुलिस ने उन्हें रोकने की काफी कोशिश की लेकिन लोग थाने के बैरीकेट को तोड़कर थाने में घुस गए। दोपहर के समय यह हंगामा शुरू हुआ।
इस हंगामे की शुरुआत में संगठन के नेता अमृतपाल सिंह ने अपने समर्थकों को गुरुवार सुबह करीब 11 बजे अजनाला थाना में जमा होने को कहा था। बस क्या था लोग जमना शुरू हो गए और दोपहर 12 बजे तक हजारों की तादात में लोग जुट गए। भारी भीड़ हो गई। मौके की नजाकत को देखते हुए पुलिस भी सतर्क हो गई और अमृ़तपाल के समर्थकों को थाना पहुंचने से पहले ही पकड़ना शुरू कर दिया इससे स्थिति और खराब हो गई।
अमृतसर के अजनाला थाने में अमृतपाल व उनके करीबी तूफान सिंह समेत कुल 30 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। अमृतपाल के खिलाफ सोशल मीडिया पर पोस्ट करने वाले एक युवक को उनके समर्थकों ने अपहरण कर पीटा था। इसी मामले में पुलिस ने तूफान सिंह को पकड़ा था।
अमृतपाल सिंह खुद अजनाला में गुरुवार को मोजूद नहीं थे समर्थकों का जमवड़ा जरूर लग गया था। भीड़ से पुलिस ने एक युवक को पकड़ कर उसे घसीट कर ले जाने वाली ही थी कि एसएसपी वहां पहुंचे और उसे छोड़ दिया गया।