You will be redirected to an external website

रानीगंज रेलवे स्टेशन पर दर्दनाक हादसा, ट्रेन से फिसलने से हुई युवक की मौत

रानीगंज-रेलवे-स्टेशन-पर-दर्दनाक-हादसा-ट्रेन-से-फिसलने-से-हुई-युवक-की-मौत

रानीगंज रेलवे स्टेशन

रानीगंज।सुबह रानीगंज रेलवे स्टेशन पर हुए एक दर्दनाक हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। वह रानीगंज के नारायण कुड़ी इलाके का रहने वाला था। सजल माझी 27 है। पुरुलिया बर्दवान लोकल पर चढ़ने का प्रयास कर रहा था कि उसका पैर फिसल गया। ट्रेन के नीचे आ गया ।

 

 

उसके दोनों पैर ट्रेन में बुरी तरह फंस गया था। स्थानीय लोगों की मदद से उसे ट्रेन के नीचे से निकाला जा सका। लेकिन तब तक वह बुरी तरह से जख्मी हो चुका था उसके दोनों पैर में गंभीर चोट आई थी। उसके हाथ में भी काफी चोट लगी थी। उसे आसनसोल जिला अस्पताल भेजा गया ।लेकिन उसकी मौत हो गई। घटना से पूरे रानीगंज रेलवे स्टेशन में अफरा-तफरी मच गई।

AUTHOR :Kajod Verma

अमृतसर-में-पुलिस-से-भिड़े-हजारों-खालिस्तान-समर्थक,-अपने-साथी-के-विरोध-में-उठाये-बंदूक-व-तलवार Read Previous

अमृतसर में पुलिस से भिड़...

सत्यनारायण-शिव-मंदिर-में-सोमवती-अमावस्या-पर-रूद्र-अभिषेक
Read Next

सत्यनारायण शिव मंदिर मे...