तृणमूल कांग्रेस
रानीगंज। ब्रिगेड ग्राउंड कोलकाता में 21 जुलाई को होने वाली शहीदी दिवस को सफल बनाने के लिए रानीगंज में तृणमूल कांग्रेस की ओर से रैली निकाली गई । यह रैली एतवारी साव मोर पर नुकर सभा के पश्चात आज साम को निकाली गई। एवं सी आर रोड, बरा बाजार, स्टेशन रोड होते हुए स्टेशन पर टीएमसी के सिबिर में सम्पन्न हुई।
इस रैली में प्रमुख रूप से उपस्थित थे एमआईसी दीपेंदु भगत पार्षद राजू सिंह युवा नेता सौमित्रो बनर्जी। श्री भगत ने कहा कि21 जुलाई 1993 को ममता बनर्जी के नेतृत्व में राइटर्स अभियान के दौरान 13 लोगों की जान चली गई थी।. उस दौरान ममता बनर्जी युवा कांग्रेस अध्यक्ष थीं, लेकिन तृणमूल कांग्रेस के गठन के बाद ममता बनर्जी हर साल 21 जुलाई को शहीद दिवस के रूप में मनाती रही हैं।
राजू सिंह ने कहा कि आंदोलनकारियों पर जिस रूप से सीपीएम की सरकार ने बर्बरता पूरा पूर्वक गोली चलाये थे एवं ममता दीदी पर अत्याचार जुनून किया था। उसी के प्रतिवाद में भी यह सभा होती है।