You will be redirected to an external website

शहीदी दिवस को सफल बनाने के लिए तृणमूल कांग्रेस ने निकाली रैली

शहीदी-दिवस-को-सफल-बनाने-के-लिए-तृणमूल-कांग्रेस-ने-निकाली-रैली-

तृणमूल कांग्रेस

रानीगंज। ब्रिगेड ग्राउंड कोलकाता में 21 जुलाई को होने वाली शहीदी दिवस को सफल बनाने के लिए रानीगंज में तृणमूल कांग्रेस की ओर से रैली निकाली गई । यह रैली एतवारी साव मोर पर नुकर सभा के पश्चात आज साम को निकाली गई। एवं सी आर रोड, बरा बाजार, स्टेशन रोड होते हुए स्टेशन पर टीएमसी के सिबिर में सम्पन्न हुई।

 

 

 इस रैली में प्रमुख रूप से उपस्थित थे एमआईसी दीपेंदु भगत पार्षद राजू सिंह युवा नेता सौमित्रो बनर्जी। श्री भगत ने कहा कि21 जुलाई 1993 को ममता बनर्जी के नेतृत्व में राइटर्स अभियान के दौरान 13 लोगों की जान चली गई थी।. उस दौरान ममता बनर्जी युवा कांग्रेस अध्यक्ष थीं, लेकिन तृणमूल कांग्रेस के गठन के बाद ममता बनर्जी हर साल 21 जुलाई को शहीद दिवस के रूप में मनाती रही हैं। 

 

 

 राजू सिंह ने कहा कि आंदोलनकारियों पर जिस रूप से सीपीएम की सरकार ने बर्बरता पूरा पूर्वक गोली चलाये थे एवं ममता दीदी पर अत्याचार जुनून किया था। उसी के प्रतिवाद में भी यह सभा होती है।

AUTHOR :Kajod Verma

अमृतसर-में-पुलिस-से-भिड़े-हजारों-खालिस्तान-समर्थक,-अपने-साथी-के-विरोध-में-उठाये-बंदूक-व-तलवार Read Previous

अमृतसर में पुलिस से भिड़...

प्रधानमंत्री-मोदी-ने-की-इंदौर-की-सराहना-कहा-यह-एक-गौरवशाली-और-समृद्ध-शहर
Read Next

प्रधानमंत्री मोदी ने की ...