You will be redirected to an external website

जस्टिस गांगुली पर तृणमूल का सीधा वार, कुणाल ने कहा : राजनीति में आ जाइए

जस्टिस अभिजीत गांगुली व तृणमूल प्रवक्ता कुणाल घोष

राज्य के शिक्षक नियुक्ति भ्रष्टाचार मामले में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी से पूछताछ का आदेश केंद्रीय एजेंसियों को देने वाले कलकत्ता हाई कोर्ट के जस्टिस अभिजीत गांगुली पर सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस हमलावर हो गई है। पार्टी प्रवक्ता कुणाल घोष ने गुरुवार ट्वीट कर सीधे तौर पर न्यायाधीश पर हमला बोलते हुए कहा कि वह कोर्ट में बैठकर अपने फैसलों के जरिए खुद को हीरो साबित करने की कोशिश कर रहे हैं। अगर इसी की आड़ में उन्हें राजनीति करनी है तो सीधे मैदान में उतरें।
उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि जिस तरह से न्यायाधीश की कुर्सी का दुर्व्यवहार करते हुए राजनीति हो रही है, विपक्ष को ऑक्सीजन दी जा रही है। खुद ही विश लिस्ट बनाकर खुद को हीरो बनाने की कोशिश की जा रही है। यह विचार व्यवस्था को क्षय करने वाला है। न्यायाधीश की कुर्सी छोड़कर सीधे तौर पर राजनीति में उतर जाइए।
उल्लेखनीय है कि जस्टिस गांगुली ने गुरुवार दोपहर के समय आदेश देते हुए कहा है कि भ्रष्टाचार मामले में आरोपितों को प्रभावित करने के सिलसिले में अभिषेक बनर्जी से सीधे तौर पर पूछताछ हो सकती है।

AUTHOR :Parul Kumari

अमृतसर-में-पुलिस-से-भिड़े-हजारों-खालिस्तान-समर्थक,-अपने-साथी-के-विरोध-में-उठाये-बंदूक-व-तलवार Read Previous

अमृतसर में पुलिस से भिड़...

गिरफ्तारी-से-बचने-के-लिए-हाईकोर्ट-पहुंची-महिला-भाजपा-नेता-अग्निमित्रा Read Next

गिरफ्तारी से बचने के लिए ...