You will be redirected to an external website

महिलाओं को लेकर कैलाश विजयवर्गीय की टिप्पणी पर तृणमूल का पलटवार

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और बंगाल भाजपा के पूर्व प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और बंगाल भाजपा के पूर्व प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय की महिलाओं के खिलाफ विवादास्पद टिप्पणी किए जाने को लेकर तृणमूल कांग्रेस हमलावर हो गई है। पार्टी के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर मंत्री शशि पांजा का एक वीडियो अपलोड किया गया है। इसमें वह कह रही हैं कि भाजपा के नेता महिला विरोधी हैं। वह एक ओर नारी शक्ति की बात करते हैं और दूसरी ओर उन महिलाओं पर टिप्पणी करते हैं जो उनके अच्छे की परिभाषा में फिट होने वाले कपड़े नहीं पहनती हैं। मैं भाजपा नेता द्वारा दिए गए बेशर्म बयान की निंदा करती हूं और इसे पार्टी की ओर से जनता तक ले जाऊंगी।

तृणमूल कांग्रेस के सांसद जवाहर सरकार ने भी विजयवर्गीय की निंदा की। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, "इस तरह के कमेंट एक समूह की निम्न मानसिकता का प्रतीक है। एक बार और महिलाएं सोचे कि ऐसे लोगों के शासन में कितना सुरक्षित हैं।

उल्लेखनीय है कि कैलाश विजयवर्गीय ने हाल ही में कहा है कि महिलाओं को भारतीय संस्कृति में देवी की तरह पूजा जाता है लेकिन कुछ ऐसी महिलाएं हैं जो बहुत ही छोटे कपड़े पहनती हैं। इससे उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता। ऐसी महिलाओं को सूर्पणखा की श्रेणी में रखा जाना चाहिए।

AUTHOR :Parul Kumari

अमृतसर-में-पुलिस-से-भिड़े-हजारों-खालिस्तान-समर्थक,-अपने-साथी-के-विरोध-में-उठाये-बंदूक-व-तलवार Read Previous

अमृतसर में पुलिस से भिड़...

-यूपी-के-बलरामपुर-में-कार-ट्रक-में-भिड़ंत,-छह-लोगों-की-मौत Read Next

यूपी के बलरामपुर में कार...