श्याम स्टील कारखाने
दुर्गापुर। दुर्गापुर के श्याम स्टील कारखाने से 15 लाख रुपये का सरिया लादकर ट्रक त्रिपुरा के लिए रवाना हुआ, लेकिन यह झारखंड चला गया। वहां ट्रक पर लदा सरिया बेच दिया गया। इसकी शिकायत दर्ज होने के दो माह बाद पुलिस ने ट्रक मालिक को गिरफ्तार किया एवं ट्रक को जब्त किया। कुल्टी के हसनपुरा निवासी ट्रक मालिक मो. इस्लाम, उसके बेटे सैफ खान एवं चालक मो. शमशेर खान पर साजिश के तहत ट्रक का सरिया गायब करने का आरोप है। पुलिस ने आरोपित मो. इस्लाम को छह दिनों के रिमांड पर लिया है। रिमांड अवधि में पूछताछ कर पुलिस गायब किया जुटी है।कुल्टी निवासी ट्रक मालिक व उसके बेटे ने मिलीभगत कर टपाया माल।
पुलिस ने सीसीटीवी की जांच की तो पता कुल्टी स्थित घर से मो. इस्लाम को चला कि ट्रक मालिक एवं उसका बेटा वहां मौजूद थे। इसके बाद 13 मई से उसके फोन पर संपर्क नहीं हो सका। फिर धर्मेंद्र मंडल से संपर्क किया।
माल की चोरी दुर्गापुर के प्रतीक्षा रोडवेज की और से त्रिपुरा सरिया ले जाने के लिए जामुड़िया कानुस्तोरिया इलाके के धर्मेंद्र मंडल से 12 चक्का ट्रक कारखाने में लगाया गया था। लगभग 25 मीट्रिक टन माल लोड हुआ था प्रतीक्षा गई। रोडवेज के प्रबंधक संजीव देवनाथ ने शिकायत दर्ज करवाई थी, जिसमें कहा था कि दो मई की ट्रक माल लेकर निकला।