You will be redirected to an external website

इटली में डूबने वाली नाव में सवार थे दो दर्जन पाकिस्तानी, मरने वालों की संख्या 59 हुई

इटली-में-डूबने-वाली-नाव-में-सवार-थे-दो-दर्जन-पाकिस्तानी,-मरने-वालों-की-संख्या-59-हुई

इटली में डूबता नाव

इटली में शरणार्थियों से भरी नाव के डूबने से मरने वालों में दो दर्जन पाकिस्तानी भी हैं। इस हादसे में 12 बच्चों समेत कुल 59 लोगों की मौत हो गई है। दो दर्जन पाकिस्तानी नागरिकों की मौत होने पर प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने इस हादसे को बेहद दुखद बताया है।

इटली दक्षिणी तट पर रविवार को शरणार्थियों से भरी नाव के चट्टान से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। इस नाव में करीब 150 लोग सवार थे, जिसमें से करीब 91 लोगों को बचा लिया गया है। नाव का मलबा स्टेकाटो डी कट्रो के पास मिला था। यह नाव लकड़ी की बनी हुई थी, जो तुर्किये से रवाना हुई थी। इसमें अफगानिस्तान और ईरान के लोग भी सवार थे। इस मामले में एक अनिवासी को मानव तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी ने हादसे में मरने वालों के प्रति शोक जताया है। साथ ही मानव तस्करों को दोषी ठहराते हुए ऐसी आपदाओं को रोकने के लिए कदम उठाने की बात कही है। पोप फ्रांसिस ने कहा कि इस तबाही में फंसे सभी लोगों के लिए वे प्रार्थना कर रहे हैं।

गौरतलब है कि भूमध्यसागर मार्ग को दुनिया के सबसे खतरनाक मार्गों में से एक माना जाता है। एक रिपोर्ट के अनुसार, वर्ष 2014 से अबतक इस रास्ते का प्रयोग करने वाले 17000 लोग या तो जान गंवा चुके हैं या लापता हो गए हैं।

AUTHOR :Parul Kumari

अमृतसर-में-पुलिस-से-भिड़े-हजारों-खालिस्तान-समर्थक,-अपने-साथी-के-विरोध-में-उठाये-बंदूक-व-तलवार Read Previous

अमृतसर में पुलिस से भिड़...

ईरान-में-स्कूल-जाने-से-रोकने-के-लिए-सैकड़ों-लड़कियों-को-दिया-गया-जहर Read Next

ईरान में स्कूल जाने से रो...