You will be redirected to an external website

ईडी दफ्तर में गोपनीय दस्तावेज चोरी करने वाले दो कर्मचारी गिरफ्तार

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी)

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के कार्यालय से गोपनीय दस्तावेज चोरी कर मनी लॉड्रिंग मामले के आरोपित को बेचने वाले दो कर्मचारियों को गिरफ्तार किया गया है। इन दोनों के साथ ईडी ने पिंपरी चिंचवड़ के एक कारोबारी के ड्राइवर को भी गिरफ्तार किया है। ईडी की इस कार्रवाई के बाद प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया। हालांकि इस संबंध में ईडी की ओर से कोई अधिकृत जानकारी नहीं दी गई है।
जानकारी के अनुसार पिंपरी चिंचवड़ के सेवा विकास सहकारी बैंक के पूर्व अध्यक्ष एवं कारोबारी अमर मुलचंदानी के विरुद्ध मनी लॉड्रिंग एंगल से कार्रवाई की गई है। इसी से बचने के लिए मुलचंदानी के ड्राइवर ने ईडी के मुंबई स्थित कार्यालय के दो कर्मचारियों से गोपनीय दस्तावेज चोरी करवा कर हासिल किया था। जानकारी मिलते ही ईडी ने इसकी गहन छानबीन की और आज दोनों कर्मचारियों और अमर मुलचंदानी के ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया। इस मामले की गहन छानबीन ईडी की टीम कर रही है।
दरअसल अमर मूलचंदानी पिंपरी-चिंचवाड़ में सेवा विकास सहकारी बैंक के पूर्व अध्यक्ष हैं और उनपर बैंक में 238 करोड़ रुपये की हेराफेरी का आरोप है। सेवा विकास बैंक को पिंपरी कैंप में सिंधी व्यापारियों के बैंक के रूप में जाना जाता है। इस बैंक की शाखाएं शहर के बाहर भी हैं।

AUTHOR :Parul Kumari

अमृतसर-में-पुलिस-से-भिड़े-हजारों-खालिस्तान-समर्थक,-अपने-साथी-के-विरोध-में-उठाये-बंदूक-व-तलवार Read Previous

अमृतसर में पुलिस से भिड़...

Read Next

केंद्रीय कर्मचारियों और...