जामुड़िया मे हादसा
जामुड़िया औद्योगिक क्षेत्र में दो अलग-अलग कारखानों में हुई दुर्घटनाओं में दो श्रमिकों की मौत हो गई। जमुरिया उद्यौगिक के मान स्टील एंड पावर लिमिटेड कारखाने में क्रेन का पहिया फट जाने से क्रेनचानक लक्ष्मण कुमार की मौके पर ही मौत हो गई। वह जमशेदपुर के रहने वाले थे। दूसरी ओर विजयनगर के श्याम सेल एंड पावर लिमिटेड कारखाने में हायर सेक्शन के अचानक टूट कर गिर जाने से दीपंकर दास नामक श्रमिक की मृत्यु हो गई।
गंभीर रूप से घायल हो गए शर्मिको को इलाज के लिए दुर्गापुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया । हालाकि आरोप है कि जल्दबाजी में कारखाना प्रबंधन ने शव की अस्पताल भेज दिया। आप है कि फैक्ट्री में सुरक्षा के नियमों का पालन नहीं किए जाने की वजह से इस प्रकार की घटना होती रहती है।