You will be redirected to an external website

रीवा के दो मैकेनिकल छात्रों ने स्क्रैप सामग्री से बनाई रेसिंग कार

रीवा-के-दो-मैकेनिकल-छात्रों-ने-स्क्रैप-सामग्री-से-बनाई-रेसिंग-कार

रेसिंग कार

मन में कुछ नया करने की इच्छा हो तो वह अपने जज्बे और अपनी मेहनत के दम पर सफलता हासिल कर ही लेता है। ऐसा ही कारनामा रीवा के दो छात्रों ने कर दिखाया है। यहां इंजीनियरिंग कालेज रीवा के मैकेनिकल फाइनल ईयर के छात्र प्रियांशु मिश्रा एवं ऋषभ सोनी ने नवाचार करते हुए स्क्रैप सामग्री से एक रेसिंग कार बना डाली है। खास बात यह है कि यह कार 120 किलो मीटर प्रति घंटे की गति से चलती है।
इंजीनियरिंग कालेज रीवा के मैकेनिकल ट्रेड के फाइनल सेमेस्टर के प्रियांशु मिश्रा एवं ऋषभ सोनी ने बताया कि सॉफ्टवेयर से रेसिंग कार का डिजायन विकसित कराया है। इस रेसिंग कार में शत-प्रतिशत स्क्रैप सामग्री का उपयोग किया गया है। उन्होंने बताया कि रेसिंग कार में इंजन बजाज विक्रांत का लगाया है। इंजन में एक स्पार्क प्लग की जगह दो स्पार्क प्लग लगाया। इक्साइड की 12 बोल्ट की बैटरी इस्तेमाल की गई है। एक्टिवा स्कूटी का फ्यूल टैंक लगाया है। रेसिंग वाहन में फोरबार चैन लगायी गयी है। एलईडी हेडलाइट का उपयोग किया है।
उन्होंने बताया कि पूना में आयोजित होने वाली रेसिंग प्रतियोगिता में रेसिंग कार को भेजने की योजना है। प्रियांशु एवं ऋषभ सोनी ने बताया कि आगे चलकर इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने की योजना है।
गत दिवस मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान रीवा जिले के मऊगंज पहुंचे थे। यहां लगाई गई विकास प्रदर्शनी में स्क्रैप मटेरियल से बनी इस कार को भी प्रदर्शित किया गया था। मुख्यमंत्री ने प्रदर्शनी के अवलोकन के दौरान रेसिंग कार का भी जायजा लिया लिया और इंजीनियरिंग कालेज रीवा के मैकेनिकल फाइनल इयर के छात्र प्रियांशु मिश्रा एवं ऋषभ सोनी को नवाचार कर रेसिंग कार बनाने पर बधाई दी थी।

AUTHOR :Parul Kumari

अमृतसर-में-पुलिस-से-भिड़े-हजारों-खालिस्तान-समर्थक,-अपने-साथी-के-विरोध-में-उठाये-बंदूक-व-तलवार Read Previous

अमृतसर में पुलिस से भिड़...

इमरान-खान-को-'मौत-का-डर',-सीजेपी-से-मांगी-सुरक्षा Read Next

इमरान खान को 'मौत का डर', स...