अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन
जी-20 देशों के विदेश मंत्रियों की बैठक में हिस्सा लेने के लिए अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन विशेष विमान से नई दिल्ली पहुंचे हैं। यहां इंदिरा गांधी हवाई अड्डे पर भारतीय अधिकारियों ने उनका स्वागत किया। गुरुवार को दिल्ली में होने वाली विदेश मंत्रियों की बैठक में हिस्सा लेने के लिए संयुक्त अरब अमीरात के विदेश मामलों और अंतरराष्ट्रीय सहयोग मंत्री शेख अब्दुल्ला बिन जायद अल नाहयान भी भारत पहुंच गए हैं। ब्रिटेन के विदेश सचिव जेम्स क्लेवरली दिन में ही भारत पहुंच गए थे।
उल्लेखनीय है कि भारत जी-20 ग्रुप की अध्यक्षता कर रहा है। जिसके तहत गुरुवार को नई दिल्ली में जी-20 देशों के विदेश मंत्रियों की बैठक होनी है।