You will be redirected to an external website

अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता नेड प्राइस ने दिया इस्तीफा, वेदांत पटेल होंगे अंतरिम प्रवक्ता

अमेरिकी-विदेश-विभाग-के-प्रवक्ता-नेड-प्राइस-ने-दिया-इस्तीफा,-वेदांत-पटेल-होंगे-अंतरिम-प्रवक्ता

अमेरिका के विदेश विभाग के प्रवक्ता नेड प्राइस

अमेरिका के विदेश विभाग के प्रवक्ता नेड प्राइस ने अपने पद से इस्तीफा देने की घोषणा की है। हालांकि, अभी वह इस महीने तक अपने पद पर बने रहेंगे। उन्हें 20 जनवरी, 2021 को विदेश विभाग का प्रवक्ता नियुक्त किया गया था। प्राइस ने सीआईए में एनालिस्ट के रूप में शुरुआत की थी। नेड प्राइस के पद छोड़ने के बाद भारतीय-अमेरिकी वेदांत पटेल अंतरिम प्रवक्ता होंगे। पटेल अभी उप-प्रवक्ता हैं।
अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने मंगलवार को घोषणा की कि नेड प्राइस इस महीने यह पद छोड़ देंगे। इसके साथ ही उन्होंने प्राइस को विदेश विभाग की दैनिक प्रेस ब्रीफिंग फिर शुरू करने का श्रेय दिया, जो पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के कार्यकाल में अनियमित हो गई थी।
विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने एक बयान में कहा कि नेड प्राइस अमेरिका और दुनियाभर के लोगों के लिए अमेरिकी विदेश नीति का चेहरा और आवाज रहे हैं। उन्होंने पेशेवर और ईमानदारी के साथ अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभाया। मैं अपने मंत्रालय की ओर से नेड को उनकी उल्लेखनीय सेवा के लिए धन्यवाद देता हूं। उन्होंने कहा कि नेड प्राइस ने 200 से अधिक ब्रीफिंग के दौरान पत्रकारों के साथ-साथ सहकर्मियों और सभी लोगों के साथ सम्मान के साथ व्यवहार किया। विदेश विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि उप-प्रवक्ता वेदांत पटेल अस्थायी तौर पर प्राइस की जिम्मेदारी संभालेंगे।
ओबामा प्रशासन के दौरान केंद्रीय खुफिया एजेंसी और राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के लिए कार्य कर चुके प्राइस ने फरवरी 2017 में पद से इस्तीफा दे दिया था और तत्कालीन राष्ट्रपति ट्रंप की खुलेआम आलोचना की थी। तब प्राइस ने कहा था कि वह खुफिया तंत्र की आलोचना के कारण ट्रंप प्रशासन के साथ कार्य नहीं कर सकते। प्राइस ने पहले सीआईए एनालिस्ट के रूप में काम किया और फिर ओबामा प्रशासन में राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के प्रवक्ता के रूप में कार्य किया था।

AUTHOR :Parul Kumari

अमृतसर-में-पुलिस-से-भिड़े-हजारों-खालिस्तान-समर्थक,-अपने-साथी-के-विरोध-में-उठाये-बंदूक-व-तलवार Read Previous

अमृतसर में पुलिस से भिड़...

Read Next

विपरीत परिस्थितियों में...