You will be redirected to an external website

उज्जैनः विक्रमोत्सव पर रोशनी में जगमगाया शिप्रा तट

उज्जैनः-विक्रमोत्सव-पर-रोशनी-में-जगमगाया-शिप्रा-तट

विक्रमोत्सव

शहर में शिप्रा नदी का तट बुधवार शाम को विक्रमोत्सव के मौके पर रोशनी से जगमग हो उठा। विक्रम संवत 2080 नववर्ष के मौके पर यह आयोजन किया गया। आतिशबाजी भी की गई। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी यहां पहुंचे। उन्होंने कहा कि महाकाल लोक का दूसरा चरण जुलाई में पूरा होगा। उन्होंने घोषणा करते हुए कहा कि गुढ़ी पड़वा के मौके पर उज्जैन नगर निगम की ओर से गौरव दिवस सम्मान दिया जाएगा। इसमें सवा लाख रुपये की राशि दी जाएगी।

मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि-सम्राट विक्रमादित्य ने जो संवत प्रारंभ किया उसे आज भी पूरा भारत मानता है। हमारा नववर्ष वर्ष प्रतिपदा गुड़ी पड़वा है। हम अपने नए साल को धूमधाम से मना पाएं इसके लिए हमने तय किया कि गुड़ी पड़वा के दिन अवकाश रहेगा।







कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा कि महाकाल लोक बनने के बाद देश-दुनिया में उज्जैन का नाम सबसे ऊपर है। महाकाल लोक के दूसरे चरण का काम पूरा होने के बाद यह परिसर चार गुना बड़ा हो जाएगा। उन्होंने मौजूद लोगों को उज्जैन के निर्माण और हर क्षेत्र में आगे ले जाने के लिए योगदान देने का संकल्प भी दिलाया।

AUTHOR :Parul Kumari

अमृतसर-में-पुलिस-से-भिड़े-हजारों-खालिस्तान-समर्थक,-अपने-साथी-के-विरोध-में-उठाये-बंदूक-व-तलवार Read Previous

अमृतसर में पुलिस से भिड़...

अपनी-अवधी-संस्कृति-को-संरक्षित-और-संवर्धन-के-करें-प्रयत्न-:-जयवीर-सिंह Read Next

अपनी अवधी संस्कृति को सं...