You will be redirected to an external website

पाकिस्तान में सेवाभावी अहमदिया डॉक्टर की गोली मारकर हत्या

Dr murder in pakistan

पाकिस्तान में अहमदिया मुसलमानों को निशाना बनाकर हमले लगातार जारी हैं। ताजा घटना पंजाब प्रांत के गुजरात जिले के गांव गोटेरियाला से सामने आई है। यहां 75 वर्षीय डॉ. रशीद अहमद की गोली मारकर हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि इस बुजुर्ग डाक्टर की कोई निजी रंजिश नहीं थी। इसे सिर्फ इसलिए मार दिया गया कि वह अहमदिया समुदाय का था।

इस हत्या का समाचार लंदन स्थित गैरसरकारी संगठन अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार समिति ने प्रसारित किया है। संगठन के मुताबिक 19 फरवरी को कुछ लोगों ने डॉ. रशीद को उनके स्वास्थ्य केंद्र (डॉ. राशिद होम्योपैथी क्लीनिक) में गोलियों से भून दिया। इस केंद्र की स्थापना इस बुर्जुग डॉक्टर ने ग्रामीणों की मदद के लिए की थी।

अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार समिति के मुताबिक पाकिस्तान में जन्मे डॉ. अहमद वर्षों पहले नार्वे के नागरिक बन गए थे। अपने देश के पीड़ित उपेक्षित लोगों के प्रति सेवाभाव उन्हें वापस पाकिस्तान खींच लाया था।

AUTHOR :Parul Kumari

अमृतसर-में-पुलिस-से-भिड़े-हजारों-खालिस्तान-समर्थक,-अपने-साथी-के-विरोध-में-उठाये-बंदूक-व-तलवार Read Previous

अमृतसर में पुलिस से भिड़...

Read Next

पवन खेड़ा का अपमानजनक कथ...