केंद्रीय मंत्री राजधानी गंगटोक के चिंतन भवन में आज आयोजित क्रेडिट आउटरीच कार्यक्रम में
केंद्रीय वित्त एवं कॉर्पोरेट मामले की मंत्री निर्मला सीतारमण ने दक्षिण सिक्किम के यांगगांग में धापर से भालेढुंगा तक नवनिर्मित पर्यावरण अनुकूल यात्री रोप-वे का उद्घाटन किया। केंद्रीय मंत्री ने राजधानी गंगटोक के चिंतन भवन में आज आयोजित क्रेडिट आउटरीच कार्यक्रम में वर्चुअल माध्यम से रोप-वे का उद्घाटन किया। इस रोपवे का निर्माण पीएम-डिवाइन योजना के तहत किया गया है।
क्रेडिट आउटरीच कार्यक्रम की अध्यक्षता केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण ने की। उन्होंने राजधानी गंगटोक के लुम्से में प्रस्तावित मिनी सचिवालय का भी वर्चुअल माध्यम से शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग ने धापर से भालेढुंगा तक रोप-वे का उद्घाटन और मिनी सचिवालय का शिलान्यास करने के लिए केंद्रीय मंत्री का आभार व्यक्त किया।
यह रोप-वे संभवतः भारत का सबसे ऊंचा रोप-वे प्रोजेक्ट है। साल 2016 में शुरू हुए इस प्रोजेक्ट से सिक्किम के पर्यटन को एक नई दिशा मिलने की उम्मीद है। समुद्र तल से 10 हजार 300 फीट की ऊंचाई पर स्थित भालेढुंगा आध्यात्मिक और पर्यटन दोनों ही दृष्टि से महत्वपूर्ण माना जाता है।