केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्री किरेन रिजिजू और पूर्व क्रिकेटर अजय जडेजा
केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्री किरेन रिजिजू और पूर्व क्रिकेटर अजय जडेजा ने रविवार को जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम से 'आईआईएफएल जीतो अहिंसा रन' को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
सभी धावकों को बधाई देते हुए रिजिजू ने ट्वीट कर कहा कि वे इस अद्भुत आयोजन के लिए जैन अंतरराष्ट्रीय व्यापार संगठनों के सभी सदस्यों की सराहना करते हैं। उन्होंने कहा कि फिट इंडिया मूवमेंट अहिंसा और विश्व शांति के संदेश के साथ आगे बढ़ रहा है।
उन्होंने कहा कि आईआईएफएल जीतो अहिंसा रन सर्वोच्च संकल्प के साथ शांति अभियान के लिए गिनीज बुक आफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज करा चुका है। उन्हें जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम से ‘आईआईएफएल जीतो अहिंसा रन’ को हरी झंडी दिखाकर बहुत खुशी हो रही है। इसके लिए वे अपने लोकसभा सहयोगी दिल्ली से सांसद प्रवेश वर्मा और अहिंसा रन इवेंट में भाग लेने के लिए पूर्व क्रिकेटर अजय जडेजा को धन्यवाद देते हैं।