You will be redirected to an external website

केंद्रीय मंत्री वैष्णव ने अरुणाचल में 254 4-जी मोबाइल टावर राष्ट्र को किए समर्पित

केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव

केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शनिवार को नई दिल्ली से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अरुणाचल प्रदेश के सीमावर्ती गांवों के लिए 254 4-जी मोबाइल टावर राष्ट्र को समर्पित किए।

केंद्रीय मंत्री वैष्णव ने कहा कि पूर्वोत्तर के विकास पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का विशेष जोर है। राज्य के सीमावर्ती गांवों के नजदीक 4-जी टावर की शुरुआत इसी दिशा में एक कदम है। उन्होंने कहा कि 254 टावर सीमावर्ती 336 गांवों को डिजिटल सम्पर्क से जोड़ेंगे। कार्यक्रम में केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्री किरण रिजिजू, केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी राज्यमंत्री राजीव चंद्रशेखर और मुख्यमंत्री पेमा खांडू वर्चुअली उपस्थित रहे।

केंद्रीय मंत्री रिजिजू ने कहा कि अरुणाचल के लोगों के लिए केंद्र सरकार की ओर से यह एक खूबसूरत उपहार है, जिसमें अन्य बुनियादी विकास सुविधाएं शामिल हैं। छह से सात महीने के बाद राज्य के प्रत्येक गांव विशेष रूप से सीमावर्ती क्षेत्र के गांव 4जी मोबाइल टावर से जुड़ जाएंगे। हम इस खूबसूरत तोहफे के लिए प्रधानमंत्री मोदी के बहुत आभारी हैं। क्षेत्र में विकास के लिए सरकार की योजनाओं के सफल कार्यान्वयन के लिए सभी विभागों जैसे बीआरओ, बिजली, राजमार्ग आदि का उपयोग किया जा रहा है।

AUTHOR :Parul Kumari

अमृतसर-में-पुलिस-से-भिड़े-हजारों-खालिस्तान-समर्थक,-अपने-साथी-के-विरोध-में-उठाये-बंदूक-व-तलवार Read Previous

अमृतसर में पुलिस से भिड़...

Read Next

आकाश में रविवार शाम दिखे...