अमेरिकी पैसिफिक एयर फोर्स के कमांडर जनरल
अमेरिकी पैसिफिक एयर फोर्स के कमांडर जनरल के. विल्सबैक ने द्विपक्षीय वायु सेना युद्धाभ्यास 'कोप इंडिया' के दौरान मंगलवार को एयरफोर्स स्टेशन कलाईकुंडा का दौरा किया। उन्होंने भारतीय वायुसेना के मल्टीरोल फाइटर जेट सुखोई-30 एमकेआई से प्रशिक्षण मिशन में उड़ान भरी। फाइटर जेट में उड़ान भरने के बाद उन्होंने पूर्वी वायु कमान के कमांडिंग ऑफिसर एयर मार्शल एसपी धरकर के साथ बातचीत की।
भारतीय वायु सेना और यूनाइटेड स्टेट्स एयर फोर्स के बीच द्विपक्षीय हवाई अभ्यास युद्धाभ्यास 'कोप इंडिया' अर्जन सिंह (पानागढ़), कलाईकुंडा और आगरा में सोमवार से शुरू हुआ है। इस अभ्यास का उद्देश्य दोनों वायु सेनाओं के बीच आपसी समझ को बेहतर बनाना और उनकी सर्वोत्तम प्रक्रियाओं को साझा करना है। अभ्यास के पहले चरण में दोनों वायु सेनाओं के परिवहन विमान और विशेष बल की परिसंपत्तियां शामिल होंगी। दोनों वायु सेनाओं के सी-130जे और सी-17 विमान अभ्यास में हिस्सा लेंगे, साथ ही यूएसएएफ एमसी-130जे का संचालन भी किया जाएगा। इस अभ्यास में जापानी एयर सेल्फ डिफेंस फोर्स पर्यवेक्षक की भूमिका में रहेगी।
द्विपक्षीय हवाई अभ्यास कोप इंडिया के दौरान आज पैसिफिक एयर फोर्स के कमांडर जनरल के. विल्सबैक ने एयरफोर्स स्टेशन कलाईकुंडा का दौरा करते हुए भारतीय वायुसेना का लड़ाकू विमान सुखोई-30 एमकेआई एक प्रशिक्षण मिशन में उड़ाया। फाइटर जेट में उड़ान भरने के बाद उन्होंने पूर्वी वायु कमान के कमांडिंग ऑफिसर एयर मार्शल एसपी धरकर के साथ बातचीत की।