You will be redirected to an external website

उत्तराखंड : गंगोत्री हाइवे पर धरासू के पास भूस्खलन से एक की मौत, आठ घंटे मार्ग बंद

उत्तराखंड के गंगोत्री हाइवे पर धरासू बैंड के पास भारी भूस्खलन

उत्तराखंड के गंगोत्री हाइवे पर धरासू बैंड के पास भारी भूस्खलन होने के कारण बड़ा हादसा हो गया। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो घायल हो गए हैं। इसका कारण निर्माण कंपनी की लापरवाही बताया जा रहा है। लैंडस्लाइड कारण बंद राजमार्ग आठ घंटे से बंद है।
गंगोत्री हाइवे पर धरासू बैंड बीते वर्ष से भूस्खलन का नासूर बनता जा रहा है। बीती रात लैंड स्लाइड होने से राजमार्ग पर बड़े-बड़े बोल्डर गिरने से इसमें एक व्यक्ति की मौत हो गयी जबकि दो लोग घायल हो गए। इससे राजमार्ग बाधित हो गया। इस मलबा को हटाने के लिए जेसीबी लगाई गयी है। बताया गया कि अभी हादसे के शिकार लोगों को वहां से नहीं निकाला जा सका है। भूस्खलन के कारण यहां राजमार्ग पर दोनों ही ओर वाहनों का लंबा जाम लगा हुआ है। इससे लाेगों को बहुत परेशानी हो रही है। कई वाहन तो बहुत सुबह से ही इस मार्ग पर फंसे हुए हैं। ऑल वेदर सड़क निर्माण की कार्यदायी संस्था एबीसीआई कंपनी की बड़ी लापरवाही के कारण धरासू बैंड से आगे गंगोत्री ऋषिकेश सड़क मार्ग पर बड़ा नासूर बन रहा है। यहां पर अक्सर भूस्खलन की घटनाएं होती रहती हैं।
इसके कारण पुलिस ने छोटे वाहनों को कल्याणी से धरासू फेड़ी मार्ग से डायवर्ट कर दिया है जबकि बड़े वाहनों के लिए आवाजाही बंद है। जिला अस्पताल उत्तरकाशी में गंभीर मरीज को कराने को हेलीसेवा के माध्यम से हायर सेंटर देहरादून रेफर किया गया है। इस बारे में बीआरओ बताया कि आज दो बजे तक हाईवे खुलने के आसार हैं।
उल्लेखनीय है कि जिला प्रशासन भी कई बार चारधाम सड़क निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश दे चुके हैं। अब आगामी 22 अप्रैल को चारधाम यात्रा का शुभारंभ होने जा रहा है।-

AUTHOR :Parul Kumari

अमृतसर-में-पुलिस-से-भिड़े-हजारों-खालिस्तान-समर्थक,-अपने-साथी-के-विरोध-में-उठाये-बंदूक-व-तलवार Read Previous

अमृतसर में पुलिस से भिड़...

Read Next

मप्र में पुलिस विभाग में ...