विट्ठल माल्या
रानीगंज। सियारसोल स्पोर्ट्स एंड कल्चरल एसोसिएशन के अध्यक्ष विट्ठल माल्या ने सियारशोल मैदान में जेसीबी मशीन लगाकर कुछ लोग खेल के मैदान को नष्ट करने का आरोप लगाते हुए. रानीगंज थाना में शिकायत दर्ज करते हुए संवाददाता सम्मेलन कर सूचना प्रदान किया था । रानीगंज थाना आईसी ने स्थिति को गंभीरता से लेते हुए कार्य को बंद करवाया। बीते मंगलवार रात में इस मैदान में उदय संघ क्लब की ओर से एक संवाददाता सम्मेलन करते हुए संस्था के अध्यक्ष दीपक गोप ने कहा कि बेबुनियाद आरोप हम लोगों पर लगाया गया है। हम लोगों में इस वार 24 वा दुर्गा पूजा पंडाल बनाने जा रहे हैं।
इसमें प्राकृतिक आपदा एवं उसकी रक्षा के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से यहां पर पूजा की तैयारी कर रहे थे। वह भी खेल परिसर से बाहर। हम लोगों ने खूंट पूजा भी की रानीगंज के विधायक तपोष बनर्जी स्वयं पहुंचकर खुटी पूजा में हिस्सा लिया। इतना ही नहीं यहां के उद्घाटन समारोह में स्पोर्ट्स एंड कल्चरल एसोसिएशन के अध्यक्ष विट्ठल माल्या स्वयं इसका उद्घाटन भी कई दफा किया हैं ।उन्हें गुमराह करके हम लोगों के प्रति स्पोर्ट्स एंड कल्चरल एसोसिएशन के कुछ सदस्य अपने स्वार्थ के लाभ के लिए इस प्रकार से आरोप लगाया है। वहीं उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि यह मैदान सरकारी मैदान है।
किसी संस्था या व्यक्ति का मैदान नहीं है। उन्होंने इस मैदान के संदर्भ में सार्वजनिक रूप से कागजात भी दिखाए और यह भी कहा कि एक समय था जब यह जमीन राजपरिवार का था लेकिन वर्तमान में यह जमीन सरकार की है। इस पर उन लोगों का कोई अधिकार नहीं है जो बेफिजूल का आरोप लगा रहे हैं। आगामी दिनों यहां पर हम लोग महिला फुटबॉल खेल का आयोजन करने जा रहे हैं। जिसकी भी अनुमति मिली है। लेकिन किसी भी हाल में यहां आयोजित होने वाली दुर्गा पूजा को हम लोग बंद नहीं करने देंगे। यह भी आरोप लगाया गया कि स्पोर्ट्स एंड कल्चरल एसोसिएशन यहां लगने वाले रथ मेला से भी काफी रुपए की ऊगाई करते हैं लेकिन वास्तविकता यह है कि वर्षों पुरानी पीतल का रथ जर्जर अवस्था में है। वैसे भी काफी दिनों से इस मैदान का उपयोग निजी स्वार्थ के लिए किया जाता रहा है। अब अवसर नहीं मिल रहा है और आगे भी इस मैदान से व्यक्तिगत लाभ उठाने नहीं देंगे। इस संवाददाता सम्मेलन में क्लब के सदस्यों के साथ वरिष्ठ सदस्य शांतनु मुखर्जी कार्तिक गोप प्रमुख भी उपस्थित थे।