You will be redirected to an external website

नेपाल में उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान शुरू

नेपाल-में-उपराष्ट्रपति-चुनाव-के-लिए-मतदान-शुरू

नेपाल में उपराष्ट्रपति चुनाव

नेपाल में उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए आज (शुक्रवार) यहां संसद भवन में नेपाली समयानुसार सुबह 10 बजे मतदान शुरू हो गया। यह प्रक्रिया अपराह्न तीन बजे पूरी होगी। यह जानकारी चुनाव आयोग ने दी।

इस चुनाव में सत्तारूढ़ गठबंधन के रामसहाय प्रसाद यादव, प्रमिला कुमारी, ममता झा और विपक्षी सीपीएन (यूएमएल) के अष्टलक्ष्मी शाक्य मैदान में हैं। प्रमिला ने रामसहाय का समर्थन किया है। इस वजह से राम सहाय यादव और अष्टलक्ष्मी शाक्य के बीच मुकाबला होने के आसार हैं।

गठबंधन की प्रमुख पार्टियां नेपाली कांग्रेस, सीपीएन (एमसी) और सीपीएन (यूएस) रामसहाय के पक्ष में हैं। महंत ठाकुर के नेतृत्व वाली लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी और रेशम चौधरी की नागरिक उन्मुक्ति पार्टी ने जनमत पार्टी की ममता झा का समर्थन किया है। केवल सीपीएन (यूएमएल) ही अष्टलक्ष्मी के पक्ष में है।

संसद में वोट शेयर के मामले में संघीय संसद में 79 और प्रांतों में 48 हैं। मतों के लिहाज से रामसहाय मजबूत स्थिति में नजर आ रहे हैं।

AUTHOR :Parul Kumari

अमृतसर-में-पुलिस-से-भिड़े-हजारों-खालिस्तान-समर्थक,-अपने-साथी-के-विरोध-में-उठाये-बंदूक-व-तलवार Read Previous

अमृतसर में पुलिस से भिड़...

न्यायाधीश-ने-कहा-:-आवश्यकता-पड़ने-पर-पूरी-शिक्षक-नियुक्ति-रद-करूंगा Read Next

न्यायाधीश ने कहा : आवश्यक...