You will be redirected to an external website

एजेंडा चला रहे विदेशी मीडिया संस्थानों से हमें लोकतंत्र समझने की जरूरत नहीं : अनुराग ठाकुर

एजेंडा-चला-रहे-विदेशी-मीडिया-संस्थानों-से-हमें-लोकतंत्र-समझने-की-जरूरत-नहीं-:-अनुराग-ठाकुर

केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर

केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने अमेरिकी समाचार पत्र न्यूयार्क टाइम्स में छपे कश्मीर में पत्रकारिता की स्वतंत्रता विषय पर लेख की आलोचना करते हुए कहा कि हमें एजेंडा चलाने वाले मीडिया संस्थानों से लोकतंत्र का व्याकरण सीखने की जरूरत नहीं है।
केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने शुक्रवार को एक वक्तव्य में कहा कि न्यूयार्क टाइम्स और उसके जैसे विदेशी मीडिया संस्थान गलत मंशा के साथ भारत के खिलाफ मनगढ़ंत प्रोपेगंडा चलाते हैं। इन संस्थानों में बैठे भारत के प्रति द्वेष पाले कुछ लोग सिलसिलेवार ढंग से भारतीय लोकतंत्र और बहुलतावादी समाज के बारे में झूठ फैला रहे हैं।
उन्होंने कहा, “कुछ विदेशी मीडिया भारत और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ द्वेष पाले बैठे हैं। यही लोग लंबे समय से व्यवस्थित रूप से हमारे लोकतंत्र और बहुसंख्यक समाज के बारे में झूठ फैलाने की कोशिश कर रहे हैं। भारत में प्रेस की स्वतंत्रता अन्य मौलिक अधिकारों की तरह ही पवित्र है।”
ठाकुर ने कहा कि भारत में पत्रकारिता की स्वतंत्रता मूलभूत अधिकारों की तरह है, जिसका संरक्षण किया जाता है। न्यूयार्क टाइम्स बहुत पहले ही भारत के बारे में रिपोर्टिंग से जुड़े तटस्थता के मानदंड त्याग चुका है। प्रधानमंत्री मोदी और भारतीय लोकतंत्र के खिलाफ यह गलत मंशा से चलाया जा रहा एजेंडा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

AUTHOR :Parul Kumari

अमृतसर-में-पुलिस-से-भिड़े-हजारों-खालिस्तान-समर्थक,-अपने-साथी-के-विरोध-में-उठाये-बंदूक-व-तलवार Read Previous

अमृतसर में पुलिस से भिड़...

सत्तापक्ष-के-लिए-चीयरलीडर-नहीं-हो-सकते-उपराष्ट्रपति-:-जयराम-रमेश Read Next

सत्तापक्ष के लिए चीयरली...