मौसम का पूर्वानुमान
पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता समेत पूरे राज्य में होली के बाद मौसम सामान्य हो चला है।अलीपुर स्थित मौसम विभाग की ओर से गुरुवार को जारी बयान में बताया गया है कि राजधानी कोलकाता में तापमान 22 से 33 डिग्री सेल्सियस के बीच बना हुआ है, जो सामान्य है। अगले दो दिनों तक आसमान में बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश हो सकती है।
हालांकि 11 मार्च के बाद मौसम सामान्य हो जाएगा और तापमान के बढ़ने का सिलसिला शुरू होगा। मौसम विभाग ने पहले ही इस बात की आशंका जाहिर की है कि इस बार मार्च महीने में ही भीषण गर्मी पड़ेगी और लू भी चलेगी।
कोलकाता के साथ-साथ हावड़ा, हुगली, उत्तर और दक्षिण 24 परगना, पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर, पुरुलिया, बांकुड़ा समेत राज्य के अन्य हिस्सों में भी होली के बाद मौसम सामान्य है और आसमान में बादल छाए हुए हैं।